ETV Bharat / state

Lalu Yadav छह साल बाद पहुंचे छपरा, मची अफरा-तफरी, भीड़ के कारण सर्किट हाउस का शीशा टूटा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 3:02 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 3:48 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव

बिहार के छपरा पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav in Chapra) की एक झलक पाने की बेकरारी दिखी. कार्यकर्ताओं की इतनी भीड़ बुधवार को सर्किट हाउस में जमा हो गई कि वहां के शीशे का दरवाजा ही टूट गया. ऐसे में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में लालू यादव का कार्यक्रम

छपरा : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपनी बीमारी के बाद पहली बार सारण जिला मुख्यालय छपरा के दौरे पर बुधवार को पहुंचे थे. इस दौरान उनकी एक झलक पाने को बेताब कार्यकर्ताओं की भीड़ इस कदर सर्किट हाउस में इकट्ठा हो गई कि वहां के शीशे का दरवाजा तक टूट गया. इस हादसे में एक कार्यकर्ता लहूलुहान हो गया. यह घटना तब घटी जब लालू यादव सर्किट हाउस से निकलकर बाहर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें : रोहिणी आचार्य के साथ बांके बिहारी मंदिर पहुंचे लालू यादव, बेटी के साथ माता की उतारी आरती, देखें VIDEO

लालू यादव के चाहने वाले की जमा हो गई थी भीड़ : मालूम हो कि लालू यादव के छपरा आने की खबर सुनते ही आरजेडी कार्यकर्ता और उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. लालू यादव के काफिले के साथ-साथ भीड़ छपरा सर्किट हाउस भी पहुंच गई थी. वहां इतने ज्यादा लोग एक साथ पहुंच गए कि अफरातफरी की स्थिति बन गई थी. भीड़ के कारण दरवाजे का शीशा टूटकर बिखर गया, इस पर गिरने से एक कार्यकर्ता भी जख्मी हो गया.

घायल कार्यकर्ता को पहुंचाया गया अस्पताल : इस घटना के बाद आनन-फानन में भीड़ को नियंत्रित किया गया और वहां से घायल कार्यकर्ता को निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि जब लालू यादव जब वहां पर थे, तभी भीड़ के दबाव के कारण शीशे का दरवाजा चटक गया था और अचानकर उनके निकलते ही पूरा शीशा भरभरा कर गिर गया.

छपरा में लालू यादव
छपरा में लालू यादव

आरजेडी कार्यालय के निर्माण कार्य का लिया जायजा : छपरा पहुंचने पर उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. सबसे पहले लालू यादव रोजा पोखरा स्थित आरजेडी कार्यालय के नए बन रहे भवन को देखने पहुंचे और वहां का जायजा लेने के बाद छपरा सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला था और लालू यादव अपने विशेष रथ वाहन पर सवार थे.

स्वास्थ्य कारणों से कई कार्यक्रमों में नहीं हुए शरीक : लालू यादव का स्वास्थ्य इस स्तर का नहीं है कि वे लंबे समय तक बोलें या बैठक करे. फिर भी छपरा में लालू प्रसाद यादव के कई कार्यक्रम थे. इसमें राजद कार्यालय का उद्घाटन, सारण विकास मंच के कार्यालय के अलावा सर्किट हाउस के रास्ते में एक जगह उनके द्वारा भोजन बांटने की भी व्यवस्था भी की गई थी, लेकिन लालू यादव का काफिला कहीं भी नहीं रुका.

मीडिया से भी आरजेडी सुप्रीमो की नहीं हो सकी बात : लालू यादव सीधे सर्किट हाउस पहुंचे, वहां भी मीडिया से बात करने का कार्यक्रम था, लेकिन वह भी नहीं हो सका. क्योंकि सर्किट हाउस में इस कदर भीड़ हो गई कि अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. उसके बाद लालू यादव पटना निकालने के क्रम में जब सर्किट हाउस से बाहर निकलने लगे तो अत्यधिक भीड़ के दबाव के कारण सर्किट हाउस के शीशे का दरवाजा टूट गया. इधर सर्किट हाउस गेट के बाहर नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी उनके आगे बैठकर विरोध भी जताया.

5 मिनट के लिए मंत्री जितेंद्र राय के आवास पर ठहरे : सर्किट हाउस से निकलने के बाद लालू यादव का काफिला शहर की हृदय स्थल नगर पालिका चौक स्थित मंत्री जितेंद्र राय के आवास पर भी पहुंचा और लगभग 5 मिनट यहां रुके. उसके बाद उनका काफिला पटना के लिए निकल गया. जहां तक राजद सुप्रीमो लालू यादव का सवाल है, वह चुनाव को लेकर यहां कार्यकर्ताओं के बीच उपस्थित हुए थे और उनके साथ राजद के करीब करीब सभी नेता उपस्थित थे.

"पूरे देश में प्रधानमंत्री को जातीय जनगणना करवाना चाहिए. क्योंकि यह पूरे देश की मांग है. इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ मिलकर काम कर रहा है और आगे में मजबूती से एक साथ इंटैक्ट रहेगा."- जितेंद्र राय, मंत्री, युवा, खेल एवं कला संस्कृति

Last Updated :Oct 25, 2023, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.