ETV Bharat / state

Crime In Saran : सारण में अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक को मारी गोली

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 12:06 PM IST

सारण में बेखौफ अपराधियों ने एक ट्रैक्टर चालक को गोली (Criminals Shot Tractor Driver In Saran) मार दी और उसके पास से 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं, चालक को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया.

ट्रैक्टर चालक को मारी गोली
ट्रैक्टर चालक को मारी गोली

सारणः बिहार के सारण में बेखौफ अपराधियों ने एक ट्रैक्टर चालक (Loot From Tractor Driver In Saran) को लूट के दौरान गोलियों से छलनी कर दिया. इसके बाद उसके पास से 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. घटना के बाद घायल ट्रैक्टर चालक को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना छपरा जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र (Doriganj Police Station) के बिंदगावा गांव स्थित पुल के नीचे की है.

ये भी पढ़ें- छपरा में ज्वेलरी शॉप में लूट, खौफ पैदा करने के लिए की फायरिंग

घटना के संबंध में जख्मी युवक रोशन ने बताया कि वह ट्रैक्टर चलाता है और उसका ट्रैक्टर खराब हो गया था. इसलिए वो 40000 अपने पास में रखे हुए था और ट्रैक्टर बनवाने जा रहा था. ट्रैक्टर चालक ने कहा कि वो बिंदगावा पुल के नीचे बैठा था, तभी गांव के ही दो युवक आए और उसे गोली मार दी. उसके बाद पॉकेट से रुपये निकाल कर फरार हो गए. गंभीर रूप से जख्मी घायल चालक बिंदगावा निवासी बताया गया है. जिसके पास से 40 हजार की लूट भी की गई. घटना को जमीनी विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है. फिलहाल इस मामले में फर्द बयान दर्ज नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें: सारण में लूट के दौरान गोलीबारी, स्वर्ण व्यवसायी समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हर्षित राज ने बताया कि उसके सीने पर एक बुलेट का जख्म है. वहीं दाहिने तरफ और दाहिने बाजू में भी छेद है. उसका एक्सरे करवाने के बाद ही पता चल सकेगा तो से कितनी गोली लगी है. गोली अंदर है या सभी निकल चुकी है. फिलहाल उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.