ETV Bharat / state

छपरा में ईंट भट्ठा मजदूर की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 7:14 AM IST

Murder In Chapra: छपरा में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. जहां एक ईंट भट्ठा मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

छपरा में ईंट भट्ठा मजदूर की गोली मारकर हत्या
छपरा में ईंट भट्ठा मजदूर की गोली मारकर हत्या

छपरा: बिहार के छपरा में ईंट भट्ठा मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना बीती रात की है. मरहौरा थाना पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि मढ़ौरा थाना अंतर्गत ग्राम लेरुआ स्थित आरबीआई चिमनी भट्ठा के मजदूर ललन उर्फ लवलीन (18 वर्ष) को गोली मार दी गई. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ईंट भट्ठा मजदूर की गोली मारकर हत्या: मृतक उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पुखराज थाना क्षेत्र के साकिन मापुर का रहने वाला था. जिसे एक मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने आरबीआई चिमनी भट्ठा के पास गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही मरहौरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

तफ्तीश में जुटी पुलिस: घटना की संबंध में उन बिंदुओं पर जांच और प्राथमिकी की दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है,. वहीं इस संबंध में अभी पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. यह घटना कैसे और किन परिस्थितियों में की गई है, इसका खुलासा अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही होगा. मरहौरा थाना पुलिस अपराधियों की जनकारी लेकर उन्हें गिरफतार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

"मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लेरुआ में एक चिमनी भट्ठा मजदूर की गोली मारकर हत्या करने की सूचना आई थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. मृतक के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी"- थाना प्रभारी, मढ़ौरा थाना

ये भी पढ़ें:

Bihar Mob Lynching : ट्रक में जानवरों की हड्डी लदी देख ड्राइवर की मॉब लिंचिंग, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

Triple Murder in Bihar: बेटों के साथ मिलकर तीन भाइयों को मार डाला, जमीन विवाद में चाकू घोंपा

Chapra Mob Lynching : छपरा में मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग के आरोपियों की मॉब लिचिंग, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.