रुड़की/सारण : भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास सड़क पार कर रहे एक फैक्ट्री कर्मी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिससे फैक्ट्री कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. वहीं, हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें - सारण में भीषण सड़क हादसा, हाइवा ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात बिहार निवासी सुबोध कुमार फैक्ट्री से छुट्टी के बाद अपने कमरे जा रहा था. जैसे ही सुबोध रायपुर में प्लाईवुड फैक्ट्री के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रक (Truck Hit Worker in Roorkee) ने उसे रौंद दिया. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.
वहीं, बताया जा रहा है कि सुबोध कुमार निवासी मरहोरा जिला सारण (बिहार) करीब 10 सालों से भगवानपुर में कार्यरत था. मामले में भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह (Bhagwanpur Police Station in charge Amarjeet Singh) ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अभी पुलिस को इस मामले में तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.