ETV Bharat / state

अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 9:04 AM IST

आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए चार थानों की पुलिस पैगंबरपुर पहुंची. वहां पहुंचने के बाद सिर्फ दो पुलिसकर्मी आरोपी के घर के अंदर गए. तभी पीछे से उन दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर आरोपी फरार हो गया.

घायल पुलिसकर्मी

सारण: जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के खाकी मठिया गांव में मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं, हमला होते देख बाकी पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए.

क्या था मामला

बताया जाता है कि पिठौरी गांव के नंदलाल टोला निवासी राजेश राम चेतन छपरा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में काम करता है. वह काम खत्म कर देर शाम घर जा रहा था. तभी पैगम्बरपुर बाजार के पास कुछ लोगों ने रोककर उससे मॉब लिंचिंग के बारे में पूछने लगा. लेकिन बैंक कर्मी ने कुछ नहीं बताया तो स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

घटना के बारे में बताते घायल पुलिसकर्मी

गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी पुलिस

इसी घटना के बाद पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करया. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए चार थानों की पुलिस पैगंबरपुर पहुंची. वहां पहुंचने के बाद सिर्फ दो पुलिसकर्मी आरोपी के घर के अंदर गए. तभी पीछे से उन दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर आरोपी फरार हो गया.

सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

इस हमले में एक होमगार्ड के जवान और एक सैप का जवान बुरी तरह से जख्मी हो गया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

Intro:SLUG:-POLICE PAR JANLEWA HAMLA
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RAATOGI/SARAN/BIHAR

Anchor:- विगत तीन दिनों पूर्व सारण में हुई मॉब लिंचिंग मामला शांत होने का नाम नही ले रही हैं मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है जिसमें दो पुलिसकर्मियों को दाब से वार कर फरार हो गया हैं जबकि हमले को देख कर लगभग 40 पुलिस कर्मी पीठ दिखाते हुए फरार हो गई हैं. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र खाकी मठिया गांव की बताई जा रही हैं.

Byte:-कृष्णा सिंह, होमगार्ड, बनियापुर

Body:मालूम हो कि पिठौरी गांव के नंदलाल टोला निवासी व चेतन छपरा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चतुर्थ श्रेणी का राजेश राम नामक एक कर्मी बैंक से अपने घर देर शाम को जा रहा था तभी अचानक पैगम्बरपुर बाजार पर कुछ लोगों ने घेर कर मॉब लिंचिंग मामले की जानकारी लेने लगे लेकिन बैंक कर्मी ने कुछ नही बताया तो स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.

पैगम्बरपुर गांव में पिटाई मामलें के आरोपी का घर खाकी मठिया स्थित मिर्जापुर गांव हैं जिसको गिरफ्तार करने के लिए चार थानों की पुलिस गई हुई थी जो उसके घर पर अचानक धावा बोल कर घर में मात्र दो पुलिस कर्मी ही अंदर गए थे लेकिन पीछे के दरवाजे से सरोज नट नामक आरोपी धारदार हथियार से वार कर हमला कर दिया जिससे एक होमगार्ड के जवान व एक सैप का जवान बुरी तरह से जख्मी हो गया हैं.

Byte:- राम अवतार दुबे, सैप जवान
Conclusion:हमला देख सभी पुलिस कर्मी फरार हो गए जबकि मात्र दो पुलिसकर्मी ही नट के जद में आ गए. घायल पुलिसकर्मियों को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया हैं जहां इलाज किया जा रहा हैं.
घायल पुलिस कर्मियों में राम अवतार दुबे और कृष्णा सिंह शामिल है वही सदर अस्पताल के चिकित्सक का कहना हैं कि दोनों पुलिस कर्मी खतरे से बाहर हैं.

Byte:-डॉ अजय कुमार शर्मा, चिकित्सक, सदर अस्पताल छपरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.