ETV Bharat / state

Saran Crime News: पेट्रोल पंप से करीब 63 हजार की लूट, बाइक सवार अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 7:56 PM IST

loot in saran from petrol pump worker
loot in saran from petrol pump worker

बिहार के सारण में पेट्रोल पंप में लूट (loot in saran) की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर पेट्रोल पंप के नोजल मैन से करीब 63 हजार रुपये लूट लिए.

सारण: बेखौफ अपराधियों (Saran Crime News) ने एक बार फिर से लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. धर्म नाथ बाबा पेट्रोल पंप के नोजल मैन से अपराधियों ने करीब 63 हजार रुपये की लूट (63 Thousand Loot In Saran) की और मौके से भाग निकले. इस संबंध में ग्राम खालिसपुर थाना बनियापुर निवासी पंप के संचालक रमेश राय ने इसुआपुर थाने में मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- अपराधियों ने महज 1 मिनट में ज्वेलरी शॉप को लूट लिया, पिस्टल तानकर खंगाल दिया खजाना

पेट्रोल पंप संचालक ने अपने आवेदन में कहा है कि उसरी कला पेट्रोल पंप पर संध्या समय में एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर आए. बाइक सवार अपराधियों ने नोजल मैन की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर 63,300 रुपये लूट (Loot From Petrol Pump Worker ) लिए. लूट के बाद अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले.

इस संबंध में नोजल मैन रितेश मिश्रा ने बताया कि तीनों अपराधी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से आए थे. कनपटी पर पिस्तौल सटाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. बाइक सवार लूटेरे लूटपाट के बाद गौरा ओपी थाना की तरफ भाग निकले.

ये भी पढ़ें- पहले स्कॉर्पियो बुक की.. फिर थोड़ी दूर जाकर कनपटी पर हथियार सटाकर लूट ली गाड़ी

अपराधियों के मौके से भागने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी ने शोर मचाना शुरू किया. कर्मी कि चिल्लाने की आवाज सुन आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. नोजल मैन ने घटना के बारे में लोगों को बताया. लूट की इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. उसके बाद पेट्रोल पंप संचालक को पेट्रोल पंप में लूट की जानकारी दी गई. संचालक ने तुरंत पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी.

फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. गौरा ओपी थाना की तरफ भागे अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट गई है. गौरा ओपी जाने वाली सड़क पर उपस्थित लोगों से भी पूछताछ की गई है. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. पेट्रोल पंप में लूट (Robbery In Saran) की इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है.

नोट: इस तरह के मामलों की पुलिस से शिकायत करने के लिए इन नंबरों 100 , 18603456999 पर संपर्क करें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.