ETV Bharat / state

बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी से 6 लाख 34 हजार रुपये लूटे

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 8:00 PM IST

लूट
लूट

सारण के दरियापुर थाना क्षेत्र में हौसला बुलंद बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक में रुपये जमा करने जा रहे पंप कर्मियों से 6 लाख 34 हजार रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

सारण: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में अपराधी (Criminal) लगातार लूट और हत्या जैसे जघन्य आपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला छपरा के दरियापुर थाना क्षेत्र का है. जहां बदमाशों ने बैंक जा रहे पेट्रोल पंप कर्मियों (Petrol Pump Personnel) से छह लाख 34 हजार रुपये हथियार के बल लूट (Robbery) लिये. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.

ये भी पढ़ें- अपराधियों ने महज 1 मिनट में ज्वेलरी शॉप को लूट लिया, पिस्टल तानकर खंगाल दिया खजाना

जानकारी के मुताबिक दरियापुर थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय के समीप अवस्थित आदित्य पेट्रोल पम्प कर्मी रुपये जमा करने बैंक जा रहे थे. पंप के मैनेजर सुनील सिंह और नोजल मैन मोनू एक बाइक पर सवार होकर सेंट्रल बैंक में रुपये जमा करने दरियापुर थाना के कुछ दूर पहले सितलपुर परसा मुख्य मार्ग के पास पहुंचे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर उन्हें रोका और देसी तमंचा और चाकू का भय दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पम्प के संचालकों और कर्मियों और अपराधियो को ढूंढने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. जिसके बाद घटने की सूचना दरियापुर थाने को दी.

ये भी पढ़ें- पहले स्कॉर्पियो बुक की.. फिर थोड़ी दूर जाकर कनपटी पर हथियार सटाकर लूट ली गाड़ी

लूट की घटना की सूचना मिलने पर हरकत में आयी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया और मामले के जांच-पड़ताल में जुट गयी. इस मसले पर फिलहाल पुलिस कुछ नही बोल रही है. वहीं दरियापुर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार वर्मा ने इस संबंध में किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.