ETV Bharat / state

Samastipur Crime News : समस्तीपुर में दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व मुखिया समेत 2 की मौत

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 1:48 PM IST

Bihar Crime News समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर इलाके में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े कानून को खुली चुनौती देते हुए पूर्व मुखिया (samastipur Former Mukhiya died) एवं उनके सहयोगी को गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पढ़ें पूरी खबर

समस्तीपुर में पूर्व मुखिया की हत्या
समस्तीपुर में पूर्व मुखिया की हत्या

समस्तीपुर: बिहार में एक बार फिर अपराधी बेखौफ होते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर का है. यहां अपराधियों ने दो लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी (two people shot by criminals in samastipur). घटना के बाद से इलाके में तनाव है. आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर रोसड़ा माग्र को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें: बेटी की शादी से पहले दरवाजे पर सो रहे अधेड़ को बदमाशों ने मारी गोली

समस्तीपुर में दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग : बताया जाता है कि बिरसाहिया वार्ड-7 के रहने वाले पूर्व मुखिया व चिमनी व्यवसायी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह अपने सहयोगी के साथ बाइक से चिमनी पर जा रहे थे. इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने दोनों पर कई राउंड फायरिंग की. गोलियों की आवाज सुनकर जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचे अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई है. सूचना के बाद घरवाले और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

समस्तीपुर में पूर्व मुखिया की हत्या : वहीं पूर्व मुखिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि घायल हालत में उनके सहयोगी सत्यनारायण सिंह को इलाज के लिए समस्तीपुर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन परिजन जब तक उन्हें अस्पताल ले जाते रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

मौके से कई राउंड खोखा बरामद : बता दें कि पूर्व मुखिया जेडीयू के नेता भी है. इस घटना के बाद जेडीयू के जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी सहित हजारों की संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर टीम के द्वारा पूर्व मुखिया एवं उनके सहयोगी सत्यनारायण सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया गया. डॉक्टर ने दोनों मृतक के शरीर से कई गोली का खोखा बरामद किया है. हालांकि हत्या की वजह अभी साफ नहीं है.

वारदात के बाद से इलाके में तनाव : इस बीच, वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर रोसड़ा मार्ग पर आगजनी कर जाम कर दिया. स्थानीय लोगों की मांग है कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. घटना के बाद से पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे है.

''अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है, जल्द ही इस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'' - विनय तिवारी, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.