ETV Bharat / state

समस्तीपुर में CM ने अपने सहयोगियों से पूछा क्या हाल है? तो उन्हें कुछ ये मिला जवाब...

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 11:35 PM IST

बीरेंद्र सिंह ने अपनी व्यथा सुनाते सीएम नीतीश कुमार से कहा कि सर हमलोगों का हाल बेहाल है. पुलिस उनके किसी मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. तब मुख्यमंत्री ने इस मामले को देखने के लिए डीजीपी की तरफ इशारा किया और आगे बढ़ गए.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

समस्तीपुर: जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार समस्तीपुर पहुंचे. यहां पर वो हेलीकॉप्टर से उतने के बाद हेलीपैड पर अपने पार्टी के नेताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए पूछा कि क्या हाल है? तो पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने जबाव दिया हाल बेहाल है.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार अपने जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान रामपुर और महेशपुर गांव जाने वाले थे. इसी दौरान उन्हें अपने पार्टी के नेता से ऐसा सुनना पड़ा. जिसके बाद वो झेंप गए और मुस्कुराने लगे. लेकिन बीरेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत सीएम से वहीं कर दी.

समस्तीपुर
जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार

जिला उपाध्यक्ष ने सुनाई व्यथा
बीरेंद्र सिंह ने अपनी व्यथा सुनाते हुए सीएम नीतीश कुमार से कहा कि सर हमलोगों का हाल बेहाल है. हमारी व्यथा सुनिए. पुलिस उनके किसी मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. तब मुख्यमंत्री ने इस मामले को देखने के लिए डीजीपी की तरफ इशारा किया और आगे बढ़ गए.

पेश है रिपोर्ट

सीएम से सुरक्षा की अपील
इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप साह ने बताया कि सीएम के आने के बाद हमलोगों ने उनका स्वागत किया. इसी दौरान जिलाउपाध्यक्ष ने हमरी पीड़ा सीएम को बताई और पार्टी के कार्यकर्ताओं की व्यथा सुनने को कहा. जिस पर हमने अपनी व्यथा सुनाते हुए सीएम से कहा कि पूर्व में उन्हें अपराधियों ने गोली मार दी थी, लेकिन वह बच गए. तभी उन्हें सुरक्षा गार्ड भी दिया गया था. बाद में हटा लिया गया. अब उन्हें अपराधियों की ओर से जान से मार देने की धमकी दी जा रही है. इसी कारण से वो काफी परेशान हैं. उन्होंने सीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Intro:समस्तीपुर जिले के रामपुर महेशपुर गांव में

सीएम नीतीश कुमार के सामने उनके ही पार्टी के एक नेता का गुस्सा फूट पड़ा जल जीवन हरियाली हरियाली मिशन के तहत समस्तीपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने जब जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष से हालचाल पूछातो उनका जवाब आया..'हाल बेहाल है ।

मुख्यमंत्री के करीबी रहे एक पुराने नेता और वर्तमान में जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने नीतीश कुमार के मुंह पर ही बोल दिया कि हाल बेहाल है । जिसके बाद नीतीश कुमार उनके जवाब से पानी-पानी हो गए और झेंपकर वहां से आगे बढ़ गये।
Body:हरियाली यात्रा के दौरान जब मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद हेलीपैड पर अपने पार्टी के नेताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे तो अपने शुरुआती दौर के सहयोगी रहे बीरेंद्र सिंह से हाथ मिलाते हुए उन्होंने पूछा कि क्या हाल है पर बीरेंद्र सिंह ने उनके मुंह पर ही बोल दिया कि हाल बेहाल है ।Conclusion:जिसके बाद जेडीयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिलीप साह ने भी वहीं पर अपनी व्यथा सुनाते हुए सीएम नीतीश कुमार से शिकायत करने लगे कि पुलिस उनके किसी मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है । तब मुख्यमंत्री ने इस मामले को देखने के लिए डीजीपी को इशारा किया। इस घटनाक्रम के बाद यही लग रहा है कि आम लोगों की तो छोड़िये जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता का ही हाल बेहाल है। वहीं दिलीप साह का बताना है 2013 में उनपर गोली चली थी लेकिन उनकी जान बच गयी उन्हें गार्ड भी ढिया गया था लेकिन बदलते परिवेश में गार्ड हटा लिया गया और फिर से उन्हें धमकी दी जा रही है
बाईट : दिलीप साह जिलाध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जेडीयू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.