ETV Bharat / state

Samastipur Crime News: काली मंदिर में फिर राधा रानी की मूर्ति से लाखों के जेवरात की चोरी

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 4:13 PM IST

समस्तीपुर में राधा रानी की मूर्ति (Radha Rani Idol) से जेवारत चोरी कर ली गई. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. भगवान की मूर्ति से गहने चोरी होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राधा रानी की मूर्ति से लाखों की जेवरात की चोरी
राधा रानी की मूर्ति से लाखों की जेवरात की चोरी

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में चोरों के हौसले बुलंद (Theft In Samastipur) हैं. आए दिन चोरी की घटना से लोगों में दहशत है. ताजा घटना में राधे कृष्ण मंदिर से राधा रानी के लाखों के जेवरात चोरों ने चोरी कर ली. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक का है. चोरी की घटना के बाद लोगों का कहना है कि चोर अब भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं. मंदिर में चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- पटना के मंदिर में चोरी, भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति लेकर चोर फरार

राधा रानी मंदिर में चोरी : दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक स्थित राधा रानी मंदिर से भगवान के सभी जेवरात चोर चुराकर फरार हो गए. शुक्रवार यानी 3 फरवरी की सुबह जब मंदिर के पुजारी ने पट खोला तो पूरा मामला सामने आया. कृष्ण भगवान के कानों के कुंडल, राधा रानी की नथिया एवं अन्य कई लाखों के आभूषण चोर चोरी कर ले गए. मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गयी. मंदिर में चोरी के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.

लाखों के गहने की चोरी : मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. गौरतलब है कि बीते महीने के 29 जनवरी को जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत में भी चोरों ने काली मंदिर से लाखों के जेवरात चोरी कर ले गये थे और अब राधा रानी मंदिर से चोरों ने लाखों के गहने की चोरी कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.