ETV Bharat / state

समस्तीपुर में ज्वेलरी शॉप लूट मामले का खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 10:29 PM IST

समस्तीपुर में ज्वेलरी शॉप लूट मामले का खुलासा
समस्तीपुर में ज्वेलरी शॉप लूट मामले का खुलासा

Samastipur Crime News समस्तीपुर में बीते 6 दिसंबर को ज्वेलरी शॉप से करोड़ों के जेवरात की लूट हुई थी. मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने चार लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने करोड़ों रुपए के ज्वेलरी लूट मामले का खुलासा कर दिया (Jewelry shop robbery case disclosed in Samastipur) है. मामले में चार लुटेरों को लूट के जेवरात और नगद रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नक्कू अस्थान स्थित हीरा ज्वेलर्स में बीते 6 दिसंबर को हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें: पटनाः मोबिल लदी पिकअप वैन लूट मामले का खुलासा, पुलिस ने सात अपराधियों को किया गिरफ्तार

लूट के जेवरात और रुपये भी मिले: उन्होंने बताया कि इस लूट मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गयी थी. मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर चार अपराधियों को भारी मात्रा में जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 किलो चांदी के आभूषण 5 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए किए. इसके अलावा गलाया हुआ 64 ग्राम सोने के आभूषण और नब्बे हजार नगद रूपये भी मिले हैं. चारों की गिरफ्तारी विभिन्न थानों से हुई है.

कई जिले के अपराधियों ने दिया था अंजाम: गिरफ्तार अपराधियों में रवि कुमार, राहुल कुमार ठाकुर, क्रांति सदा और विक्की शाह शामिल हैं. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. लूट की इस घटना को बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के अपराधियों ने अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.