ETV Bharat / state

समस्तीपुर में पिता पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप, विरोध करने पर बेटी को मारपीट कर किया घायल

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 8:08 AM IST

हैवानियत की हदें पार
हैवानियत की हदें पार

समस्तीपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है. जहां एक बेटी ने अपने ही बाप पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. शारीरिक संबंध बनाने का विरोध करने पर पिता ने मारपीट कर युवती को घायल (Crime Against Women In Bihar) कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में एक पिता ने हैवानियत की हदें पार कर दी. आरोप है कि एक बाप अपनी ही बेटी से शारीरिक संबंध बनाना (Father Tried to Misbehave With Daughter In Samastipur) चाहता था. बेटी की ओर से इस घिनौनी हरकत का विरोध करने पर बाप ने उसके साथ बेहरमी के साथ मारपीट की. परिजनों ने घायल अवस्था में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया. युवती ने अब पिता से बचाने की गुहार मुख्यमंत्री से लगायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-पद्मभूषण शारदा सिन्हा की मार्मिक अपील का असर, 13 विश्वविद्यालयों के रुके वेतन-पेंशन का फंड जारी

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित इंटर की छात्रा है. उसने बताया कि उसके पिता शराबी हैं और वे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कई महीने से जुल्म कर रहे हैं. शराब के नशे में उसके पिता ने जब जबरन उससे शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, तो युवती ने शोर मचाया. जिसके बाद पिता ने उसपर जानलेवा हमला करते हुए बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया.

गंभीर हालत में परिजनों ने लड़की को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी ओर एक दरिंदा बाप अपनी ही बेटी से हवस का भूख मिटाना चाहता है. जख्मी हालत में युवती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने पिता से जान बचाने की गुहार लगाई है.

इस घटना की सूचना युवती के परिजनों ने पुलिस के वरीय अधिकारी को भी दी है. पुलिस जांच के बाद ही मामले की सच्चाई का पता चल पाएगा. फिलहाल लड़की जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रही है. लड़की के परिजन भी इस घटना से काफी दहशत में हैं.

ये भी पढ़ें-ये है बिहार का दिमाग: ऐसा अविष्कार जिससे 30 दिनों तक ताजा रहेंगी फल-सब्जियां

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में 1654 नए संक्रमित मिले, पटना एम्स में 3 मरीजों की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.