ETV Bharat / state

सहरसा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बड़े हथियार के साथ 3 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 8:38 PM IST

सहरसा में हथियार बरामद
सहरसा में हथियार बरामद

सहरसा में अपराध (Saharsa Crime News) की योजना बनाते हुए तीन बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों के पास से बड़े हथियार बदमाश बरामद हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा: बिहार के सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली (Saharsa Police Got Big Success) है. जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के भवटिया चौक के समीप पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार (Three criminals arrested in Saharsa) किया है. अपराधियों के पास से कार्बाइन जैसे बड़े हथियार बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान कई राज खुले हैं. इसकी जानकारी पत्रकारों से बातचीत करते हुए सहरसा एसपी लिपि सिंह ने दी हैं.

ये भी पढ़ें-पटना में अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

तीन अपराधी गिरफ्तार: एसपी लिपि सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किस्म के लोग स्कॉर्पियो गाड़ी से हथियार के साथ अपराध करने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी और चिन्हित स्थान पर जैसे ही पुलिस पहुंची तो पुलिस को देख सभी अपराधी भागने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान पुलिस ने सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया.

अपराधियों के पास से अवैध हथियार बरामद: गिरफ्तार अपराधी का नाम सरविंद्र यादव, तुलानंद यादव और पिंटू कुमार है. सभी खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. अपराधियों के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक स्कॉर्पियो, 4 मोबाइल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधी सरविंद यादव का अपराधिक इतिहास रहा है. उसपर हत्या, आर्म्स जैसे मामले दर्ज हैं.

"एक स्कॉर्पियों संदिग्ध रुप से देखी गई है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई. टीम जब मौकै पर पहुंची तो स्कॉर्पियो सवार भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर गाड़ी को रोका. उसमें से सभी को निकाला गया. तलाशी लेने पर गाड़ी से हथियार बरामद हुआ. जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों खगड़िया के रहने वाले हैं. सभी कोई बड़ी क्राइम करने के उद्देश्य से घुम रहे थे. तीनों को पकड़कर बड़े क्राइम को सहरसा पुलिस को रोका गया."- लिपि सिंह, एसपी, सहरसा

ये भी पढ़ें-मधुबनी में हथियार के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार, लूट और फायरिंग मामले में थी तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.