ETV Bharat / state

चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी रोकने के लिए RPF ने चलाया जागरूकता अभियान

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 8:13 PM IST

सहरसा में ट्रेन पर हो रही लगातार पत्थरबाजी को लेकर आरपीएफ जागरूकता कार्यक्रम चला (Awareness Campaign In Saharsa By Railway) रही है. फनगो सहित कई गांव में अभियान आयोजित की गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान
सहरसा में आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

सहरसा: बिहार के सहरसा में ट्रेन पर हो रही लगातार पत्थरबाजी को लेकर आरपीएफ ने जागरूकता अभियान (RPF Awareness Campaign In Saharsa) चलाया है. स्थानीय आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम ने मानसी और सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के बीच कई गांव में पहुंचकर चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी नहीं करने , चेन पुलिंग नहीं करने सहित अन्य जागरूकता अभियान चलाया. इन दिनों ट्रेनों लगातार चलती ट्रेन पर हो रही पत्थरबाजी को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर बंदना कुमारी के मॉनिटरिंग में एक टीम तैयार की गई. जिसमें आरपीएफ सब इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार और प्रधान आरक्षी अमित किशोर सहित अन्य आरपीएफ कर्मियों को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें- पटना: रेल टिकट की कालाबाजारी के खिलाफ RPF की छापेमारी, अवैध टिकट के साथ तीन दलाल गिरफ्तार

रेलवे को हो रहे नुकसान ग्रामीणों को कराया गया अवगत : गठित टीम सिमरी बख्तियारपुर से बदला घाट के बीच कुलछ गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया. जिसमें आरपीएफ की टीम फनगो, बंगलिया, कात्यानी, बदला घाट सहित आसपास के गांव जाकर पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से चौपाल लगाया. जिसमें छोटे बड़े सभी को ट्रेनों पर पत्थरबाजी नहीं करने की सलाह दी गई. इसके अलावे जानवरों को भी रेलवे ट्रैक से दूर रखने का निर्देश दिया गया. टीम रेलवे को हो रहे नुकसान के विषय में ग्रामीणों को अवगत कराया गया. साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि ऐसी घटना में पकड़े जाने पर एफआईआर होगा और जेल भी हो सकती हैं.

आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चलाया गया जागरूकता अभियान: गठित टीम ने मानसी और सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के बीच कई गांव में पहुंचकर चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी नहीं करने , चेन पुलिंग नहीं करने सहित अन्य जागरूकता अभियान चलाया. रेल पुलिस ने बड़ी पहल करते हुए जागरूकता अभियान की शुरुआत की है.

ये भी पढ़ें-सहरसा स्टेशन तोड़फोड़ मामला: DRM ने कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.