ETV Bharat / state

ड्यूटी के बदले शादी में गईं ट्रेनी दारोगा की सरकारी पिस्टल गायब, अब तक दर्ज नहीं हुई FIR

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Dec 9, 2021, 12:08 PM IST

दारोगा का सरकारी पिस्टल गायब
दारोगा का सरकारी पिस्टल गायब

सहरसा में महिला प्रशिक्षु दारोगा का सरकारी पिस्टल गायब हो गया है. दरअसल, ट्रेनी दारोगा निक्की कुमारी ड्यूटी नहीं जाकर एक शादी समारोह में चली गईं थी. बताया जाता है कि जानकी एक्सप्रेस से महिला दारोगा का पिस्टल गायब हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले के बिहरा थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु अवर निरीक्षक निक्की कुमारी का सरकारी पिस्टल गायब (Police Sub Inspector government pistol missing) हो गया है. पिस्टल गायब होने के मामले में निक्की पर सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है. हालांकि इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें- Bipin Rawat Cremation:आज शाम दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, शुक्रवार को अंतिम संस्कार

बताया जाता है कि पीएसआई निक्की कुमारी को सलखुआ में चुनाव कराने के लिए बुधवार को पुलिस केंद्र भेजा गया था, लेकिन निक्की कुमारी बिना अवकाश लिये और वरीय अधिकारियों के संज्ञान में दिये अपनी एक संबंधी की शादी में भाग लेने चली गईं थी, लेकिन रास्ते में ही उनका सरकारी पिस्टल गायब हो गया.

शादी में जाने से पूर्व निक्की ने अपने पति के साथ बेगूसराय में शॉपिंग की. फिर साहेबपुर कमाल स्थित अपने संबंधी के घर गयी. सोमवार को कमान कटने के बाद निक्की शादी में गई थी और मंगलवार को उसे ड्यूटी ज्वाइन करना था. खगड़िया पहुंचकर जयनगर से कटिहार जाने वाली 15284 जानकी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-3 में 55 नंबर सीट पर उसका आरक्षण था.

इसे भी पढ़ें- Bihar Weather Alert: अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना, कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत

जानकारी के मुताबिक जानकी एक्सप्रेस से महिला दारोगा का पिस्टल गायब हो गया. निक्की ने बताया कि सहरसा जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने से पहले जब उन्होंने अपने बैग में रखे लेडीज पर्स को निकाला, तो उसमें रखा पिस्टल, कारतूस व नकदी गायब था. निक्की ने तुरंत जीआरपी और आरपीएफ के अलावा बिहरा थाने को इसकी सूचना दी.

इधर, निक्की कुमारी की सर्विस पिस्टल बरामद करने के लिए मंगलवार की रात वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस व टेक्निकल सेल की टीम खगड़िया, मानसी, कोपडिया, सिमरी बख्तियारपुर सहित अन्य जगहों पर छापेमारी करती रही. टीम ने कई जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली.

निक्की कुमारी द्वारा यह भी बताया गया कि उन्होंने रेल यात्रा के दौरान सरकारी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस गायब होने की सूचना सहरसा स्टेशन पर रेल थानाध्यक्ष को दी थी और यह घटना स्थल रेल पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने के कारण वहां केस दर्ज की जाएगी. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि पीएसआई का सरकारी नौ एमएम का पिस्टल और पांच चक्र गोलियां रेल यात्रा के दौरान गायब हो गया. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर संतोष कुमार, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक निशिकांत भारती, बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा द्वारा उक्त प्रशिक्षु अवर निरीक्षक निक्की कुमारी से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 9, 2021, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.