ETV Bharat / state

सहरसा: बाइक नहीं मिलने से नाराज थे ससुरालवाले, बहू को गला दबाकर मार डाला

author img

By

Published : Jun 19, 2019, 8:05 PM IST

मृतिका के ससुराल वाले उसपर अपने मायके से बाइक और फ्रिज मंगाने का दबाव बना रहे थे.

महिला का शव ले जाते परिजन

सहरसा: जिले के बनगांव थाना इलाके में ससुरालियों ने दहेज की खातिर एक महिला की जान ले ली. पूरा मामला मुरली बसंतपुर का है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतिका की लाश लेकर परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे. और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

हालांकि मौके पर प्रभारी एसपी गणपति ठाकुर ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर वापस घर भेज दिया. एसपी ने बताया कि बलुआ ओपी के मोहनपुर गांव की नेहा की शादी वनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर गांव के कन्हैया के साथ हुई थी. दहेज के कारण इसकी हत्या का आरोप मृतिका के परिजनों ने लगाया है.

सहरसा का पोस्टमार्टम घर

क्या है मामला
एसपी ने बताया कि पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया हैं. और मामला दर्ज कर नामजद अभियुक्तों की तलाशी में छापेमारी शुरू कर दी है. बता दें कि नेहा झा की शादी मुरली कन्हैया झा से हुई थी. दान दहेज मिलने के बावजूद उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. जिसके बाद बुधवार की सुबह विवाहिता की लाश फांसी के फंदे में लटकी मिली.

परिजनों का आरोप
मृतिका की चाची और भाई अमित की मानें तो तीन साल पहले तीन लाख दहेज देकर शादी की थी. शादी के बाद मृतिका को एक बेटा और बेटी हुए. जिसके बाद बेटी होने के बहाने ससुराल वालों ने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया.

बाइक और फ्रिज की मांग
परिजनों के मुताबिक मृतिका के ससुराल वाले हमेश कुछ ना कुछ डिमांड करते थे. इस बीच एक दिन उन लोगों ने मृतिका से अपने मायके से बाइक और फ्रिज लाने को कहा. लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर अंत में ससुरालवालों ने नेहा की गला दबाकर हत्या कर दी.

Intro:सहरसा.. एक और अबला चढ़ी दहेज की भेंट।दहेज दानवों ने महज चंद रुपये के लिए एक अबला की बेरहमी से ले लिया जान।घटना बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर की है,जहां सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के मोहनपुर गांव की नेहा झा की शादी बड़े ही धूम धाम से मुरली बसंतपुर के कन्हैया झा से हुआ।कन्हैया झा कहीं अन्य प्रांतों में रोजगार कर रहे हैं।और आज सबेरे उसकी लाश घर मे लटकी पायी गयी थी।


Body:लड़की के परिजन ने अपनी औकात के मुताबिक दान दहेज भी दिया पर फिर भी ससुराल को मनोमान नही हुआ।उनके द्वारा बराबर कुछ न कुछ डिमांड किया जाता था,और दबाब बनाया जाता था।मृतिका के परिजन द्वारा बराबर कुछ न कुछ दहेज के रूप में दिया जाता था।इसी बीच मृतिका दो बच्चों की माँ भी बन गयी,पहले लड़का हुआ फिर कुछ महीने पूर्व लड़की हुआ था।लड़की पैदा होने के बाद ससुराल वालों द्वारा मृतिका नेहा को और परेशान किया जाने लगा।इससे अपने मायके वालों से एक मोटरसाइकिल व फ्रिज लाने का दवाब बनाना शुरू कर डियाजब मृतिका ने अपने मायके से इन मांगों की पूर्ति करने में असमर्थता जताई तो इसको और भी प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।अंत मे ससुराल वालों ने नेहा को गला दबाकर हत्या ही कर डाली।इस बाबत मृतिका की चाची और भाई अमित की माने तो तीन साल पूर्व बड़े धूमधाम से तीन लाख तिलक देकर शादी किया था ,उसके बाद बराबर कुछ न कुछ मांगा जाता था जो औकात मुताबिक देते भी रहे।इस बीच मोटरसायकिल और फ्रिज मांग रहे थे नही देने पर उसकी हत्या कर दी गयी।


Conclusion:वहीं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने लाश को लेकर पुलिस अधीक्षक के चैम्बर के सामने रख कर घंटों बवाल काटा।इनलोगों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी के अलावे मृतिका के बच्चे की बरामदगी के लिए हंगामा किया ।हालांकि मौके प्रभारी एसपी गणपति ठाकुर ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर वापस घर भेज दिया।इस बावत उन्होंने बताया कि बलुआ ओपी के मोहनपुर गांव की नेहा की शादी वनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर गांव के कन्हैया के साथ हुआ था।दहेज के कारण इसकी हत्या का आरोप मृतिका के परिजनों ने लगाया है।पुलिस लाश का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया ।और मामला दर्ज कर खुद नामजद अभियुक्तों की तलाशी में छापेमारी शुरू कर दी है।
फिलवक्त मृतिका को लेकर परिजन उसके ससुराल मुरलीबसंतपुर लेकर चली गयी है जहां उसका दाहसंस्कार कर दिया जाएगा ।वहीं पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है।वहीं अब देखना लाजिमी होगा कि इन अभियुक्तों की गिरफ़तारी करने में पुलिस कितना सफल हो पाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.