ETV Bharat / state

सहरसा: काल बना ईंट भट्ठे के लिए खोदा गया गड्ढा, 5 बच्चों की डूबने से मौत

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 6:05 PM IST

जिल के सदर थाना क्षेत्र में पांच बच्चे पानी से भरे गड्ढे में डूब गये. सभी बच्चे नहाने के लिए गड्ढे में उतरे थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

पांच बच्चों की मौत
पांच बच्चों की मौत

सहरसा: बिहार के सहरसा (Sarhsa) जिले में पानी से भरे गड्ढे में डूब कर पांच बच्चों की मौत (Children Died) हो गई. सभी बच्चे गड्ढे में नहाने के लिए उतरे थे. वहीं, सभी बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच की बतायी जा रही है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के बस्ती इलाके का है.

ईंट भट्ठे के लिए खोदा गया था गड्ढा
बताया जाता है कि ईंट भट्ठा (Brick kiln) के लिए गड्ढा खोदा गया था. सभी बच्चे उसी पानी से भरे गड्ढे में नहाने के लिए उतरे थे. नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से 5 बच्चों की डूबकर मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर: गंडक नदी में नहाने के दौरान 5 बच्चे डूबे, एक की मौत

घटना स्थल पर जुटी भारी भीड़
वहीं, घटना की खबर लगते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इक्टठा हो गई. मौके पर मौजूद स्थानीय ने बताया कि चिमनी के पीछे गड्ढा था. जहां बच्चे स्नान करने गये थे. उसी दौरान पांच बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) शम्भूनाथ झा ने बताया कि सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

"आठ साल, दस साल का बच्चा डूब कर मर गया. हर साल एक बच्चा-दो बच्चा डूब कर मर जाता है. नहाने के दौरान डूब कर मर जाता है. यह गड्ढा असुरक्षित है". - चुन्ना, स्थानीय निवासी

"बहुत ही दुखद घटना है. पांच बच्चे डूब कर मर गये. सरकारी प्रवाधान के मुताबिक जो भी मुआवजे की राशि है. वह पीड़ित परिवार को दी जाएगी".- शम्भू नाथ झा, एसडीओ

यह भी पढ़ें: बेगूसराय: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से युवक की मौत, मछली मारने गया था युवक

पीड़ित परिवार को मुआवजे का आश्वासन
एसडीओ ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुरूप जो भी मुआवजा संभव होगा वो उपलब्ध करवाया जायेगा. साथ ही इसकी भी जांच की जाएगी कि हादसे को लेकर जिम्मेदार कौन है ?

Last Updated : Jun 12, 2021, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.