ETV Bharat / state

मधेपुरा में चुनावी रंजिश में गोलीबारी, गंभीर हालत में सहरसा में भर्ती

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 4:59 PM IST

मधेपुरा में चुनावी रंजिश में गोलीबारी
मधेपुरा में चुनावी रंजिश में गोलीबारी

मधेपुरा में चुनावी रंजिश में गोलीबारी (Shot in election rivalry in Madhepura) में घायल बुजुर्ग का सहरसा में इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

सहरसा/मधेपुरा: बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान गोलीबारी (Firing During Panchayat Elections) हुई है. मधेपुरा में बुजुर्ग को गोली मारी (Elderly Man Shot in Madhepura) गई है. फिलहाल उसे सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव: मुखिया प्रत्याशी और उसके पुत्र को ग्रामीणों ने पैसे बांटते हुए पकड़ा, जमकर की धुनाई

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के रतवाड़ा ओपी क्षेत्र का बड़गांव बीती रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. दो पक्षों में जमकर गोली बारी हुई है. दर्जनों राउंड फायरिंग हुई है. इस गोलीबारी की घटना में दो लोगों को गोली लगी है.

पंचायत चुनाव के दौरान गोलीबारी

फायरिंग में घायल हुए एक 65 वर्षीय नथुनी शर्मा का इलाज सहरसा के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. उसकी हालत वहां गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. उधर गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के दौरान वैशाली में झड़प और गोलीबारी, कई लोग गिरफ्तार

घटना में घायल हुए नथुनी शर्मा के चचेरे भाई संजय शर्मा ने बताया कि दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच गांव में ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही थी. इसी दौरान नथुनी शर्मा को भी गोली लग गई. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उसे पहले स्थानीय अस्पताल में ले गए, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने सहरसा रेफर कर दिया.

आपको बताएं कि रविवार को बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 11वें और अंतिम चरण के तहत वोट डाले गए हैं. इस चरण में कुल पदों की संख्या 17,286 है. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 7649 सीट, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 568 सीट, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 772 सीट, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 80 सीट, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 7649 सीट और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 568 सीट निर्धारित हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.