ETV Bharat / state

सहरसा में लगी भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट होने से इलाके में मची अफरा-तफरी

author img

By

Published : May 7, 2022, 3:59 PM IST

सहरसा में कबाड़ी दुकान में आग गयी. इस आग ने अपनी चपेट में दो और दुकानों को ले लिया. इसकी वजह से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Fire In Saharsa
Fire In Saharsa

सहरसा : बिहार के सहरसा में भीषण आग लग (Fire In Saharsa) गयी. जिले के सदर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के समीप कबाड़ी दुकान में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की वजह से कबाड़ी दुकान के भीतर रखे सारे सामान जलकर राख हो गये. आग की लपटों ने आसपास के स्वीट कार्नर और फर्नीचर दुकान को अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढ़ें - पटना सिटी के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

आग में लाखों का नुकसान : इस आग में कुल तीन दुकानें जलकर राख हो गयीं. वहीं दुकान के भीतर रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस अगलगी की घटना में अशोक साह की कबाड़ी दुकान, सुभाष शाह की स्वीट कॉर्नर और शम्भू शर्मा की फर्नीचर की दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. जिसमें लाखों रुपए की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है.

अग्निशमन की टीम ने पाया आग पर काबू : आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. वहीं आग लगने की खबर मिलते ही अग्निशमन की टीम को मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फिलहाल इस अगलगी की घटना में क्षति का आंकलन करने में प्रशासन जुट गया है.

ये भी पढ़ें - बिहार के कटिहार में भीषण अगलगी, आग बुझाने में जुटी दमकल की 6 गाड़ियां

''वार्ड नम्बर 1 कचहरी रोड में आग लगी है. सूचना पाकर हमारी दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा चुका है. आग कैसे लगी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.''- के. यादव, अग्निशमन पदाधिकारी, सहरसा

''कचहरी ढाला में काली मंदिर से पहले तीन-चार दुकानों में आग लग गयी है. इसमें लाखों का नुकसान हो गया है. दमकल की तीन-चार गाड़ियां आ चुकी हैं. आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. लोगों को काफी डर लग रहा है. आग फैलने की आशंका है.''- जितेंद्र कुमार भगत, स्थानीय

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.