ETV Bharat / state

सहरसा: राजनपुर के पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 2:15 PM IST

दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना के तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र के दुधैली भिट्ठा बथान में सुबह पूर्व मुखिया सत्तो यादव अपने बथान के बगल में खेत की जुताई कर रहा था. तभी कुछ अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया.

अपराधियों ने की राजनपुर के पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या

सहरसा: जिले के कोशी दियारा के कुख्यात काजल यादव के पिता पूर्व मुखिया सत्तो यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

saharsa
जांच में जुटी पुलिस

अपराधियों ने गोली मारकर की पूर्व मुखिया की हत्या
दरअसल, पूरा मामला दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना के तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र के दुधैली भिट्ठा बथान का है. जहां सुबह पूर्व मुखिया सत्तो यादव अपने बथान के बगल में खेत की जोताई कर रहा था. तभी कुछ अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया. हमले में सतो यादव पर कई रांउड फायरिंग गोलियां चलाई गई. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

अपराधियों ने की राजनपुर के पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़े- बाल विवाह और दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए महिला विकास निगम का जागरुकता अभियान

जांच में जुटी पुलिस
मृतक महिषी थाना क्षेत्र के राजनपुर पंचायत का पूर्व मुखिया था. वह राजनपुर पंचायत के धनौज धर्मपुर गांव का रहने वाला था. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई. बता दें कि मृतक पूर्व मुखिया सत्तो यादव का भी अपना आपराधिक इतिहास रहा है. कोशी दियारा क्षेत्र में उसके भी वर्चस्व की लड़ाई में कभी हाथ रहा करता था. उम्र के पड़ाव पर आने के बाद उसके बेटे काजल यादव ने उसकी जगह ले ली.

saharsa
घटना स्थल पर जमा भीड़
Intro:सहरसा के कोशी दियारा में एक बार फिर बंदूकें गरजी।कुख्यात काजल यादव के पिता पूर्व मुखिया सत्तो यादव की गोली मारकर हत्या।दरभंगा के कुशेश्वर स्थान थाना के तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र के दुधैली भिट्ठा बथान की घटना।घटना आज तड़के सबेरे की है जब वो अपने बथान के बगल में खेत की जोताई कर रहा था उसी समय अपराधियों ने उसे गोलियों से छलनी कर दी।मृतक महिषी थाना क्षेत्र के राजनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया थे।मृतक का राजनपुर पंचायत के धनौज धर्मपुर गांव का रहने वाला था।
Body:मृतक पूर्व मुखिया सत्तो यादव का भी अपना आपराधिक इतिहास रहा है।कोशी दियारा क्षेत्र में उनका भी वर्चस्व की लड़ाई में कभी हाथ रहा करता था।उम्र के पड़ाव पर आने के बाद उनका पुत्र काजल यादव ने कमान सम्हाला था।इसने अपने बाहुबल के बदौलत मुखिया के पद को भी सुशोभित किया था।इलाके में इसका अदावत हमेशा दियारा क्षेत्र के अपराधियों से चलता रहता था।कभी कुख्यात रामानंद यादव तो कभी पारो यादव से।इस इलाके में जमीन व जलकर के अलावे कोशी नदी घाट को लेकर भी विवाद होते रहा है जो जितना हैसियत वाला है उसे उतना घाट पर नाव चलवाने का ठेका मिलता है।और इसकी हत्या भी वर्चस्व का ही परिणाम के रूप में देखा जा सकता है। यह हत्या जहां कोशी दियारा में एकबार फिर माहौल को गरमा दिया है वैसे मृतक के भतीजा दिनेश यादव की माने तो तड़के सबेरे खेत जोताई के क्रम में अपराधियों ने इसे गोली मारकर छलनी कर दी वहीं ट्रेक्टर को भी नुकसान पहुंचाया है।

Conclusion:फिलवक्त दरभंगा के तिलकेश्वर ओपी की पुलिस कोशी दियारा स्थित घटना स्थल पर पहुँच कर लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दरभंगा भेज दी है और घटनास्थल पर पूछताछ कर तफ्तीश में जुट चुकी है।हालांकि सूत्रों की माने तो इसे अपने प्रतिद्वंदी कभी कुख्यात रहे पारो यादव से ही खतरा था और संभवतः उन्ही सब भाइयों पर हत्या का आरोप भी लगा रहा है याब देखना लाजिमी होगा कि किनके विरुद्ध मामला दर्ज होती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.