हथियार के नोक पर दिनदहाड़े बैंककर्मी से 85 हजार की लूट

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 5:25 PM IST

l

जिले में लगातार लूट की बढ़ती वारदात ने जिलेवासियों की चिंता बढ़ा दी है. उधर इस घटना ने पुलिस की बेचैनी भी बढ़ा दी है. दिनदहाड़े बैंककर्मी से लूट की ये वारदात पुलिस के लिए चौनुति बन गई है.

सहरसा: हथियार के नोक पर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े बंधन बैंक के कर्मी(bandhan bank employee) से हजारों रुपये लूट लिए. घटना सदर थाना (Sadar police station) क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले की है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में कारोबारी से 2.45 लाख की लूट, PNB से पैसे निकालकर घर जा रहा था व्यवसायी

सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले के वार्ड नं 14 में बंधन बैंककर्मी लक्ष्मण कुमार शिवपुरी में कलेक्शन का कार्य कर रहे थे. जब अपना काम निबटाकर वो बाहर निकले. उसी दौरान बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और 85हजार रुपये से भरा बैग लेकर चलते बने.

देखें वीडियो

बैंककर्मी के हल्ला करने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. उसी भीड़ में से किसी ने इसकी सूचना तत्काल सदर थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सारी जानकारी ली और जांच शुरू कर दी.

वहीं, मौके पर मौजूद बन्धन बैंककर्मी लक्ष्मण कुमार ने बताया कि वह बंधन बैंक में विभिन्न स्वयं सहायता समूह से रुपये कलेक्शन का कार्य करता है. इसी कार्य के सिलसिले में बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के रामपुर से कलेक्शन कर नगर परिषद क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड नं 14 में कलेक्शन कर रहे थे. जैसे ही बाहर निकले वैसे ही दो बाइक पर सवार चार अपराधी बैग छीन कर फरार हो गए. उस बैग में 85 हजार से ज्यादा रुपैया था

ये भी पढ़ेंः किशनगंज में बाइक सवार अपराधियों ने बैंक कर्मी से लूटे 2 लाख 27 हजार रुपये

इस सिलसिले में जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिली है, पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.