ETV Bharat / state

मोहन बिगहा में गंदगी देख नगर परिषद पर भड़के व्यवसायी, आंदोलन की दी चेतावनी

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 7:02 PM IST

गंदगी और जलजमाव की समस्या से परेशान व्यापारियों ने दिया धरना
गंदगी और जलजमाव की समस्या से परेशान व्यापारियों ने दिया धरना

रोहतसा में गंदगी के खिलाफ व्यापारी वर्ग में काफी आक्रोश (Trader Protets Against Dirty In Rohtasa) है. खासकर व्यावसायी जलजमाव की समस्या से परेशान हैं. जिले के डेहरी ऑन सोन के मोहन बीघा में गंदगी का अंबार लगा है. नगर परिषद के अधिकारियों से बार-बार आग्रह करने के बावजूद कारोबारियों को गंदगी से निजात नहीं मिल रहा हैं.

रोहतास: बिहार के रोहतास में जलजमाव की समस्या (Water Logging Problem In Rohtas) से परेशान होकर यहां के व्यवसायियों ने नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने जलजमाव की समस्या जल्द से जल्द दूर करने की मांग करते हुए प्रशासन सहित नगर परिषद के अधिकारियों को अल्टीमेटम दे डाला है. दरअसल डेहरी ऑन सोन के मोहन बीघा में नारकीय स्थिति के खिलाफ थाना चौक पर चेंबर ऑफ कॉमर्स (Chamber Of Commerce) से जुड़े लोगों ने धरना दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगो ने कहा कि डेहरी नगर का सबसे प्रमुख व्यवसायिक इलाका मोहन बिगहा में गंदगी का अंबार है. जिससे वहां की स्थिति नारकीय है. हमलोगों को कारोबार करने में परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार में इस साल नहीं होगा जलजमाव! नगर निगम को मिला मिशन-100 का प्लान

जलजमाव की समस्या लोग परेशान : मिली जानकारी के अनुसार डेहरी ऑन सोन के मोहन बीघा में गंदगी का अंबार लगा है. जिसके साफ-सफाई के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगाई गई. लेकिन जिले के तमाम संबंधित अधिकारी एवं एजेंसी ने कभी यहां की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया. आजिज होकर मोहन बिगहा के कारोबारी, वहां के निवासियों के साथ-साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े लोगों ने धरना दिया. ताकि अधिकारियों तक उनकी बात पहुंच सके. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप और सचिव संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना चौक पर व्यवसायियों का समूह इकट्ठा हो गया और नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप ने बताया कि मोहन बिगहा में सड़के जर्जर के साथ-साथ जल निकासी की समस्या भी है.

'बार-बार नगर परिषद के अधिकारियों को मोहन बिगहा में जलजमाव और गंदगी की समस्या से अवगत कराया गया है. यहां तक की एसडीएम व डीएम को भी पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यहां के व्यवसायियों में स्थानीय प्रशासन के प्रति क्षोभ है. जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो यहां के व्यापारी किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.' - संतोष सिंह, सचिव, चेंबर ऑफ कॉमर्स

'इस प्रमुख व्यवसायिक इलाके में जलजमाव और गंदगी के कारण व्यवसायियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. जिससे कारोबारियों में मायूसी है. कई बार नगर परिषद के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखकर गुहार लगाई जा चुकी है. लेकिन यह लोग सुनने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब धरने के माध्यम से लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. फिर भी अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो आंदोलन करने पर यहां का व्यवसाई वर्ग मजबूर होगा.' - बबल कश्यप, अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.