ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी विदेश में देश के दुश्मन की तरह देते हैं बयान'.. नित्यानंद राय

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 10:55 PM IST

Nityanand Rai Rahul Gandhi Etv Bharat
Nityanand Rai Rahul Gandhi Etv Bharat

राहुल गांधी ने लंदन में जो स्पीच दिया उसको लेकर बीजेपी आक्रामक है. केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने यहां तक कह दिया कि वो विदेश में देश के दुश्मन की तरह बयान देते हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

रोहतास : बिहार के रोहतास में शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज विदेश में जाकर देश के विरोध में बोलते हैं. दअरसल आगामी दो अप्रैल को सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में भाग लेने देश के गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं. जिसकी तैयारी की समीक्षा करने के लिए नित्यानंद राय सासाराम पहुंचे. उन्होंने सासाराम के रेलवे मैदान का जायजा लिया. जहां गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम होना तय हुआ है.

ये भी पढ़ें - Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मिशन बिहार, 2 अप्रैल को करेंगे सभा

धूमधाम से मनाई जाएगी सम्राट अशोक की जयंती : बता दें कि सासाराम में सम्राट अशोक का लघु शिलालेख है. ऐसे में अमित शाह इस बार सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में भाग लेने पहुंच रहे हैं. जिसकी तैयारी को लेकर नित्यानंद राय यहां पहुंचे. बाद में उन्होंने जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता किया तथा कहा कि दुनिया के महान राजाओं में एक सम्राट अशोक की जयंती इस बार धूमधाम से मनाई जाएगी.

''राहुल गांधी जैसे नेता देश के दुश्मन की तरह देश के बाहर जाकर बयान दे रहे हैं, जो निंदनीय है. सासाराम के समीप सम्राट अशोक से संबंधित शिलालेख को असामाजिक तत्वों द्वारा काफी दिनों से गुमनाम किया गया था जिससे अब आजाद कराया गया है. भारतीय जनता पार्टी देश के सभी महापुरुषों की यादों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी.''- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

राज्य सरकार पर साधा निशाना : इसके अलावा नित्यानंद राय ने कहा कि गया स्नातक तथा शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में दोनों सीटें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीतेंगे इसमें कोई शक नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती चली जा रही है तथा विकास कार्य पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.