ETV Bharat / state

बिहार में पंचायतों में बनेगा सम्राट अशोक भवन, ढाई करोड़ किया जाएगा खर्च: निवर्तमान बीजेपी MLC

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 9:39 PM IST

बीजेपी के बिहार विधान परिषद निवर्तमान सदस्य संतोष कुमार सिंह ने डेहरी में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठकर सरकार की ओर से योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. पढ़े पूरी खबर..

संतोष सिंह
संतोष सिंह

रोहतासः बिहार विधान परिषद के निवर्तमान सदस्य संतोष कुमार सिंह ( Ex MLC Santosh Kumar Singh) ने डेहरी में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिहार के हर पंचायत में ढाई करोड़ की लागत से सम्राट अशोक भवन और हर प्रखंड मुख्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के बैठने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रतिनिधि भवन का निर्माण कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Kaimur News: MLC का भव्य स्वागत, लोगों ने पहनाया सोने का मुकुट

एमएलए और एमपी की तरह सुविधाएं पंचायत प्रतिनिधियों कोः कार्यक्रम के दौरान डेहरी प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया, जिसके तहत जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंच, सरपंच, वार्ड सदस्यों को अंग वस्त्र और बुके भेंट किया गया. निवर्तमान एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार एमएलए और एमपी को कई सुविधा देने की तैयारी कर रही है. विधान परिषद चुनाव 2022 (Legislative Council Election 2022) के बाद इस पर सरकार की ओर से फैसला लिया जाएगा.


शादी-ब्याह के लिए सम्राट अशोक भवन गरीबों के लिए मुफ्तः निवर्तमान एमएलसी संतोष सिंह ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को बताया गया. अब सरकार ने गरीब परिवारों के बेटी-बेटे का सपना पूरे करने का संकल्प लिया है. इसके तहत हर पंचायत में सम्राट अशोक भवन का निर्माण ढाई करोड़ की लागत से निर्माण कराया जाएगा. भवन का उपयोग गरीब परिवार के लिए शादी-ब्याह के लिए मुफ्त में कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC elections: नालंदा में NDA नेताओं की हुई बैठक, जीत का किया दावा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 30, 2022, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.