CM मांगते हैं 'विशेष राज्य' का दर्जा.. उपमुख्यमंत्री कहते हैं जरूरत नहीं, ये सरकार है या सर्कस: तेजस्वी

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 5:47 PM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बिहार विधान परिषद चुनाव (MLC Election in Bihar) के लिए सभी दलों की ओर से जोर आजमाइश जारी है. गोपालगंज में भी राजद प्रत्याशी दिलीप सिंह उर्फ दिलीप बाबू के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनप्रतिनिधियों से वोट (Leader of Opposition Tejashwi Yadav Appealed RJD Candidate Win) मांगा और इस दौरान नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया.

गोपालगंज: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) की तैयारी में सभी पार्टियां जुटी हुई हैं. अपने-अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गोपालगंज में राजद एमएलसी प्रत्याशी दिलीप सिंह के लिए जनप्रतिनिधियों से वोट मांगा. जिले के वीएम फील्ड में आयोजित जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने तेजस्वी यादव गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान राजद नेताओं ने उनका जोरदरा स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना (Tejashwi Yadav Targeted State Government) साधा.

ये भी पढ़ें- MLC Election: डिप्टी सीएम ने की NDA उम्मीदवार को जिताने की अपील, कहा- विकसित राज्य की ओर बढ़ रहा है बिहार

'बिहार में सरकार है या सर्कस': कार्यक्रम में नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मांग करते हैं कि बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिले और उप मुख्यमंत्री कहते हैं कि इसकी जरूरत नहीं है. बिहार में सरकार है या सर्कस. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था लचर हो गई है. पटना में दिन-दहाड़े जेडीयू नेता और दानापुर के डिप्टी मेयर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी जा रही है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री पर उनके गृह क्षेत्र में हमला हो रहा है. यह हाल तब है जब मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर साधा निशाना: 'गृह विभाग भी मुख्यमंत्री के पास है, फिर भी सुरक्षित नहीं हैं. मुकेश सहनी को पहले ही आगाह किया था कि आपका रिचार्ज खत्म होने जा रहा है. बीजेपी में कब तक रहिएगा, खुद निर्णय ले लीजिएगा. बिहार में ट्रबल इंजन की सरकार है. ट्रबल इंजन इसलिए कि सरकार में बैठे हुए, मंत्री और विधायक ही एक-दूसरे को नीचा दिखा रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि विशेष राज्य का दर्जा चाहिए और उप मुख्यमंत्री कहते हैं कि विशेष राज्य के दर्जा के कोई जरूरत नहीं है. यह सरकार चला रहे हैं या फिर सर्कस चल रहा है.' - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

24 सीटों पर होना है MLC चुनाव: गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) होना है. 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. 16 मार्च तक नामांकन हुआ, जबकि 17 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच हुई. 21 मार्च तक नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित थी. वहीं, 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. 7 अप्रैल को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें- अशोक चौधरी ने MLC कैंडिडेट के लिए वोट मांगा, कहा- भागलपुर-बांका सीट पर NDA की जीत तय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 30, 2022, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.