रोहतास के गुप्ता धाम चोरों ने घंटी पर किया था हाथ साफ, 4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:46 PM IST

Rohtas police

रोहतास के गुप्ता धाम में चोरी हुई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कई सामानों को बरामद भी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास : बिहार की रोहतास पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी (Rohtas police exposed theft) है. गुप्ता धाम के स्टोर रूम में रखे घंटा को ताला तोड़कर चोरी करने मामले में कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया (4 arrested in Gupta Dham theft case) है. वही उनके पास से चोरी की घंटी, एक बाइक, हथौड़ी, लोहा काटने का ब्लेड, लोहे का रॉड और औजार भी बरामद किये गए हैं. रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने खुलासे को लेकर पूरी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें - रोहतास में कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

''गुप्ता धाम के स्टोर रूम से चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया गया. जिसके बाद स्पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी आधार पर मामले के अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली की चोरी की घटना में शामिल अपराधी चेनारी बाजार घूम रहे हैं. इसी सूचना पर कार्रवाई के दौरान चेनारी बाजार में घेराबंदी कर छापेमारी के दौरान मुख्य अपराधी सचिन कुमार, अमित पासवान, अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया. ये सभी मल्हीपुर थाना चेनारी के रहने वाले हैं. इनकी बाइक की डिक्की से एक घंटा एवं एक बैग से हथौड़ी, लोहे काटने वाली ब्लेड एवं अन्य लोहे का सामान बरामद हुए.''- आशीष भारती, एसपी, रोहतास

घंटी को खरीदने वाले दुकानदार गिरफ्तार : एसपी ने बताया कि अपराधियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर चोरी के 3 घंटे दुकान से बरामद करते हुए दुकानदार मनोज सेठ को चेनारी से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अपराधियों के द्वारा चोरी कांड के अलावे करगहर थाना क्षेत्र के सिमरी स्थित मंदिर में भी चोरी कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

25 सितंबर को हुई थी चोरी : बता दें कि विगत 25 सितंबर की रात्रि में चेनारी से गुप्ता धाम के स्टोर रूम में रखे घंटा का ताला तोड़कर अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा चोरी कर ली गई (theft in guptadham) थी. इस संबंध में मंदिर के पुजारी राजबली सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर चेनारी थाना कांड संख्या 290/22 दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.