रोहतास में कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 8:49 PM IST

शराब तस्कर गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्ण रूप से लागू है. लेकिन इसके बावजूद शराब की तस्करी जारी है. रोहतास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं, एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास: शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब बरामद (Illegal Liquor Recovered In Bihar) होने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. इसी कड़ी में रोहतास में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर एलटीएफ और डेहरी थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक कंटेनर से अवैध शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- BJP का झंडा लगे लग्जरी कार से शराब बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार

कंटेनर से अवैध शराब बरामद: दरअसल डेहरी थाना की पुलिस ने मद्य निषेध विभाग के सहयोग से एक कंटेनर ट्रक पर लदे 199 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है. शराब के कार्टूनो को कंटेनर में पुरानी सामान को नए तरीके से पैकिंग में छुपा कर ले जाया जा रहा था. शराब तस्करों ने अवैध अंग्रेजी शराब को पुराने फर्नीचर, फ्रीज और पुराने कपड़ों को इस तरह से पैक किया था कि किसी को शक ना हो, लेकिन जांच के दौरान पुलिस ने इसका भंडाफोड़ कर दिया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

एक शराब तस्कर गिरफ्तार: बता दें की शराब को पकड़ने के लिए बनाए गए टीम में पुलिस निरीक्षक, डेहरी के थानाध्यक्ष राजीव रंजन, एसआई नीतू कुमारी और पैंथर मोबाइल के राजीव कुमार सहित एलटीएफ की टीम को लगाया गया था. रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि 199 कार्टून में 6834 अंग्रेजी शराब की बोतलें यानी 1761लीटर शराब को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि यह शराब हरियाणा से लाया जा रहा था. वहीं हरियाणा के रहने वाले अजय कुमार नामक एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने कंटेनर को किया जब्त: एसपी आशीष भारती ने बताया कि शराब परिवहन में उपयोग किए जा रहे उक्त कंटेनर को भी जब्त किया गया है. साथ ही 3650 रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी के द्वारा अन्य शराब माफियाओं के भी संलिप्त होने की बात बताई गई है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. साथ ही अपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है.

"रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली की डेहरी थाना अंतर्गत जीटी रोड होते हुए एक हरियाणा नंबर के कंटेनर से अवैध शराब की बड़ी खेप को लाया जा रहा है. इसी सूचना पर कार्रवाई के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में हरियाणा भिवानी के रहने वाले शराब माफिया अजय कुमार को गिरफ्तार किया है."- आशीष भारती, एसपी, रोहतास

ये भी पढ़ें- बिहार में स्कूल बना मदिरालय! पुलिस ने जब्त की 140 कार्टन विदेशी शराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.