ETV Bharat / state

Rohtas News : रोहतास में मिला पैंगोलिन, कांटे से बना होता है इसका शरीर.. करोड़ों में होती है इसकी डील

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 1:30 PM IST

रोहतास में पैंगोलिन बरामद किया गया. इसके बाद वन विभाग ने इसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. यह दुर्लभ प्रजाति बिहार में यदा-कदा ही दिखाई देती है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में पैंगोलिन बरामद
रोहतास में पैंगोलिन बरामद

रोहतास : बिहार के रोहतास में दुर्लभ पैंगोलिन मिला है. कैमूर पहाड़ी के जंगल से इस प्रजाति के जीव कभी-कभार भटककर आ जाते हैं. ऐसे में बुधवार को इंद्रपुरी थाना के पास पहुंचे दुर्लभ प्रजाति के जीव पैंगोलिन को इंद्रपुरी पुलिस व वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. इसके बाद पैंगोलिन का इलाज कराकर वन विभाग ने उसे जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें : Gaya News : गया में पैंगोलिन बरामद, तस्करी के लिए ले जा रहे थे तस्कर.. कीमत जान उड़ जाएंगे होश

रोहतास में मिला पैंगोलिन : बताया जाता है कि इंद्रपुरी थाना के पीछे भुइयां टोला के लोगों को सुसुप्त अवस्था में दुर्लभ प्रजाति का एक जीव दिखा. इसके बाद उस जीव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच इस अजीब जीव मिलने की सूचना इंद्रपुरी थाना के पुलिस को किसी ने दे दी. सूचना मिलने के बाद इंद्रपुरी थाना की पुलिस ने इसकी पूरी जानकारी वन विभाग के टीम को दी.

जांच में बिलकुल स्वस्थ्य मिला पैंगोलिन : पुलिस से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन को रेस्क्यू कर उसे विभाग के चिकित्सक डॉ राज कपूर से इलाज कराया. चिकित्सक के अनुसार पैंगोलिन बिल्कुल स्वस्थ पाया गया. तब जाकर वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन को पहाड़ के पास जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. बता दें कि भारत में पैंगोलिन विलुप्त होने के कागार पर पहुंच गया है और इसकी चोरी छिपे तस्करी भी की जाती है.

"रेस्क्यू किया गया पैंगोलिन इलाज के बाद स्वस्थ्य पाया गया. इसके बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया है".- मनीष कुमार, डीएफओ, रोहतास

पिछले महीनें भी मिला था एक पैंगोलिन : गौरतलब है कि बीते 16 जुलाई को अमझोर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने पैंगोलिन को पकड़कर अमझोर थाना की पुलिस को सौंप था. इसके बाद थाना परिसर से पैंगोलिन भाग निकला था. इसे लेकर वन विभाग की टीम व पुलिस ने काफी खोजबीन की पर पैंगोलिन नहीं मिल पाया था. वहीं एक दिन पहले गया से एक पैंगोलिन को बरामद किया गया था. पैंगोलिन को वहां तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.

करोड़ों में होती है इसकी डील : बता दें कि दुर्लभ प्रजाति के इस पैंगोलिन की प्रदेश में इन दिनों खूब तस्करी हो रही है. बुधवार को गया में एसएसपी और वन विभाग की टीम ने तस्करी कर ले जा रहे एक पैंगोलिन को इमामगंज के जंगल से बरामद किया था. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पैंगौलिन की कीमत करोड़ों बताई जाती है. इसके खाल और मांस का उपयोग यौनवर्धक दवाओं में होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.