ETV Bharat / state

'बिहार में अधिकारियों के घर छापेमारी हो तो अधिकतर के यहां मिलेगी शराब' : ललन पासवान

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 5:58 PM IST

ललन सिंह
ललन सिंह

Liquor Party in DMCH : दरभंगा डीएमसीएच में डॉक्टरों की शराब पार्टी को लेकर बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ है. बीजेपी लगातार सरकार को घेर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता सह पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि बिहार के ब्यूरोक्रेट्स व अधिकारियों के घर अगर छापेमारी हो तो ज्यादातर अधिकारियों के यहां से शराब बरामद होगी. पढ़ें पूरी खबर..

ललन पासवान का बयान

रोहतास : बिहार के दरभंगा स्थित सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच में डॉक्टरों के कॉन्फ्रेंस में शराब पार्टी का मामला तूल पकड़ लिया है. शराबबंदी वाले बिहार में इस शराब पार्टी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार सरकार पर हमलावर हैं. ऐसे में रोहतास में भाजपा नेता व पूर्व विधायक ललन पासवान ने भी शराबबंदी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि अगर सही तरीके से स्वतंत्र एजेंसी के बिहार के ब्यूरोक्रेट्स तथा अधिकारियों के यहां छापेमारी करे तो ज्यादातर अधिकारियों के यहां से शराब बरामद होगी.

"प्रदेश के ज्यादा अधिकारी और ब्यूरोक्रेट्स शराब का सेवन कर रहे हैं. फिर भी सिर्फ गरीबों पर कार्रवाई हो रही है. वहीं सरकार के नाक के नीचे धड़ल्ले से शराब की होम डिलीवरी जारी है. फोन कीजिए और शराब पहुंच रहा है."- ललन पासवान, पूर्व विधायक, बीजेपी

शराबमाफिया से सांठगांठ कर करोड़ पति बन गए हैं अधिकारी : सूबे की सरकार पर हमला बोलते हुए ललन पासवान ने शराबबंदी को पूरी तरह से फेल बताया. उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक शहर में पुलिस के छोटे-छोटे अधिकारी शराब माफिया से सांठगांठ कर करोड़पति बन गए हैं. जिस तरह से शराब के माध्यम से बिहार में एक समानांतर अर्थव्यवस्था खड़ी की गई है, तो अब सीएम नीतीश कुमार ही बताएंगे कि शराब का पैसा आखिर कहां जा रहा है?

प्रशासन की मिलीभगत से पहुंच रही शराब की खेप : बिहार में प्रत्येक दिन सौ से अधिक ट्रकों के माध्यम से अवैध शराब की खेप पहुंच रही है. यह प्रशासन की मिलीभगत से ही हो रहा है. यूपी. बंगाल, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों से बिहार में शराब की खेप आ रही है. यहां के अधिकारी शराबबंदी को सफल करने में लगा है, लेकिन अपराध पर नकेल कसने पर ध्यान नहीं दे रही है. एक तरफ ये अधिकारी शराबबंदी की बात करते हैं और दूसरी तरफ जाकर शराब पी लेते है. लोग यहां शराब बेच-बेचकर करोड़पति हो गए.

ये भी पढ़ें :

'फिर तो शराबबंदी बेकार है', DMCH गेस्ट हाउस में शराब पार्टी के बाद नीतीश सरकार पर भड़के नेता प्रतिपक्ष

DMCH गेस्ट हाउस में डॉक्टरों की शराब पार्टी के बाद पुलिस का छापा, विदेशी शराब की 3 बोतल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.