पंचायत चुनाव में दूसरी बार ताल ठोक रहीं दिवंगत RJD नेता की पत्नी पूनम, कहा- 'लोगों का मिल रहा साथ'

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 4:22 PM IST

दिवंगत राजद नेता की पत्नी पुनम देवी दूसरी बार चुनावी मैदान में

रोहतास जिल के चकन्हा डिहरी से दिवंगत राजद नेता पप्पू सिंह की पत्नी पुनम देवी दूसरी बार मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) के आठवें चरण के लिए चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है. रोहतास जिले में भी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में तकरीबन दो साल पूर्व डेहरी के इंद्रपुरी ओपी क्षेत्र के चकन्हा गांव में जिस राजद कार्यकर्ता पप्पू यादव की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या (Murder) कर दी थी. उनकी पत्नी पूनम देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: छठे चरण के मतदान की तैयारी, DM और SSP ने वज्रगृह और मतगणना केंद्र का लिया जायजा

बता दें कि दो साल पूर्व राजद कार्यकर्ता पप्पू सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. डेहरी प्रखंड के चकन्हा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पूनम यादव जब नामांकन का पर्चा दाखिल करने पहुंची तो सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए. वहीं नामांकन के उपरांत जब वह अपने पंचायत में पहुंची तो समर्थकों ने उन्हों फूल मालाओं से लाद दिया. वहीं माहिला समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया.

देखें वीडियो

मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी की मानें तो चकन्हा पंचायत की जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है. इसी कारण वह दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. लोग उनके और पति के कार्यों को भूले नहीं हैं. ऐसे में मुखिया प्रत्याशी चुनाव के दौरान पति की कमी को महसूस कर भावुक हो जाती हैं और रो पड़ती हैं.

बता दें कि राजद नेता पप्पू यादव पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के बेहद करीबी थे. अपराधियों ने पप्पू सिंह को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी. जब वह कोरोना काल में क्वॉरेंटाइन सेंटर से लौटकर घर आ रहे थे. उनकी हत्या के बाद जमकर हंगामा हुआ था. बहरहाल इलाके में पंचायत चुनाव में राजनीतिक रंग चढ़ गया है. विधि व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन भी इस पंचायत में चौकस है.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में जीत पर फायरिंग करने वाला मुखिया अपने समर्थकों संग गिरफ्तार, 2 को लगी थी गोली

Last Updated :Oct 29, 2021, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.