ETV Bharat / state

Rohtas News : सलीम साह के मकबरे के तालाब में 25 क्विंटल मछलियों की मौत, नगर निगम पर गुस्साए स्थानीय

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 11:00 PM IST

rohtas Etv Bharat
rohtas Etv Bharat

सासाराम में कई क्विंटल मछलियां मर गयी हैं. लोगों का आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ है. इधर मछली पालक इससे काफी परेशान हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास : बिहार के सासाराम में नगर थाना क्षेत्र के तकिया स्थित सलीम शाह के मकबरा के तालाब में पाली जा रही लाखों रुपए की मछलियां अचानक एक एक कर मर गई. मछलियों के मरने के कारण तालाब में नाले के गंदे पानी का गिरना बताया जा रहा है. जिस कारण मछली पालक को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें - Purnea News: 'मर रहीं मछलियां'.. पूर्णियां के मछली पालक परेशान.. बोले- 'इथेनॉल फैक्ट्री से छोड़े जा रहे केमिकल वाले पानी से नदी हुई जहरीली'


रोहतास में मछलियों की मौत : बताया जाता है कि जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सलीम शाह के मकबरे के तालाब की कल शाम से ही मछलियां मरने लगी. जिससे मछली पालन करने वाले श्री राम चौधरी काफी चिंतित हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 2 सालों से तालाब की बंदोबस्ती ले रहे हैं. जिसके माध्यम से वह मछली पालन करते हैं. ऐसे में एक-एक कर तालाब की मछली की मौत से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है.

नाले के गंदे पानी से मौत की आशंका : बताया जाता है कि पिछले साल भी तालाब की मछलियां मर गई थी लेकिन इस बार भी मछली मरने की संख्या कहीं अधिक है. मत्स्य पालकों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा नाले के गंदे पानी को सलीम शाह के मकबरा के तालाब में ही गिराया जा रहा है. जिस कारण तालाब का पानी प्रदूषित हो गया है. संभवत: इसीलिए तालाब की कई क्विंटल मछलियां मर गईं. जिससे मत्स्य पालक को काफी नुकसान हुआ है.

''पटना उच्च न्यायालय का भी साफ तौर पर निर्देश है कि तालाब में गंदा पानी को नहीं गिराया जाए, लेकिन नगर निगम के अधिकारी कोर्ट के निर्देश को भी ठेंगा दिखा रहे हैं. ऐसे में तकरीबन 20 से 25 क्विंटल मछलियां मर गई हैं. अब हम लोग परेशान हैं कि इसकी भरपाई कहां से करेंगे.''- मुरारी सिंह, स्थानीय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.