ETV Bharat / state

Rohtas News: रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर सहित 5 कर्मी घायल

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 3:26 PM IST

बिहार रोहतास में शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान माफियाओं ने लाठी डंडे से उत्पाद विभाग की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में 5 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं, जिसमें सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

रोहतासः बिहार के रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला का मामला सामने आया है. इस हमले में सब इंस्पेक्टर जूही राज सहित आधे दर्जन कर्मी घायल हो गए हैं. शराब माफियाओं ने विभाग की टीम पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. पुलिस पदाधिकारी किसी तरह जान बचाकर भागे. हमलावरों ने उत्पाद विभाग की गाड़ियों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मरौना गांव की बताई जा रही है, जहां पुलिस शराब की सूचना मिलने के बाद छापेमारी करने गई थी.

ये भी पढ़ें - Rohtas News : सिंघम बनी महिला दारोगा ने किया यूपी के अलीगढ़ से शराब माफिया को किया गिरफ्तार, 5 सालों से चल रहा था फरार

छापेमारी करने गई थी टीमः मिली जानकारी के मुताबिक रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मरौना गांव में छापामारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया, जिसमें उत्पाद विभाग की 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों में एक महिला सब इंस्पेक्टर जूही राज, रंजीत कुमार सिंह व तीन आरक्षी भी शामिल है, जिन्हें इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है. उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि मरौना के आसपास कुछ लोग शराब का धंधा कर रहे हैं. उसी सूचना पर जब टीम छापामारी करने पहुंची तो टीम पर लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर दिया गया. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम किसी तरह जान बचाकर भागी.

गाड़ियों के शीशे तोड़ेः जानकारी के अनुसार हमलावर की संख्या अधिक थी, जिसने उत्पाद विभाग की टीम के साथ मारपीट की. 3 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. इस घटना के बाद बिक्रमगंज थाना की पुलिस ने उपद्रवियों के विरुद्ध थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जिसके बाद छापेमारी अभियान चलाकर अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. उपद्रवियों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है.

"मरौना गांव में बीती रात उत्पाद की टीम छापेमारी करने गई थी. अज्ञात हमलावरों के द्वारा उन पर हमला कर दिया गया. मामले में 8 नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी अभियान जारी है." -शशि भूषण सिंह, एसडीपीओ, बिक्रमगंज

"बिक्रमगंज के मरौना गांव में छापेमारी के दौरान उपद्रवियों के द्वारा हमारी टीम पर हमला कर दिया गया, इसमें संजय यादव नाम के शख्स की मुख्य भूमिका रही. हमारी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. अधिकारियों पर लाठी-डंडों और पत्थर से हमला किया गया." -रंजीत कुमार, एसआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.