ETV Bharat / state

Rohtas Crime: होटल में नाबालिग कपल्स की एंट्री पर हंगामा, मोहल्ले के लोग पुलिस से भी भिडे़

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 8:38 PM IST

रोहतास के पॉश इलाके में स्थित होटल में लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने होटल संचालक पर आरोप लगाया कि होटल में नाबालिग कपल्स को किराये पर कमरा दिया जाता है. लोगों ने जब होटल संचालक से बात करने की कोशिश की तो वह धमकाने लगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

रोहतास: बिहार के रोहतास में आज सोमवार को एक पॉश मोहल्ले के आवासीय होटल में लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने आरोप लगाया कि नाबालिग कपल्स को कमरे किराये पर दिया जाता है. होटल की आड़ में गलत धंधा होता है. इससे मोहल्ले की बदनामी हो रही है. तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस जब मोहल्ले के ही कुछ युवकों को वैन में बैठा कर ले जाने लगी. तब लोगों ने इसका जमकर विरोध किया तो हंगामे को देखकर पुलिस वैन बैरंग लौट गई.

ये भी पढ़ें: सासाराम में पेंट कंपनी के सेल्स मैनेजर की होटल में संदिग्ध मौत.. कमरे से बरामद हुई लाश


मोहल्ले के लोगों ने किया हंगामा: घटना के संबंध में बताया जाता है कि नील कोठी वार्ड नंबर 30 में स्थित आवासीय होटल रुद्राक्ष बी के सामने मोहल्ले के लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि होटल में पिछले कई सालों से गलत धंधा होता है. इसकी सूचना कई बार पुलिस को भी दी गई, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की. पिछले 2 दिनों पहले भी कई बार होटल में नाबालिग कपल्स को आते और जाते देखा तो मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी थी. जिसके बाद पहुंची पुलिस ने होटल संचालक को चेतावनी दी थी.

कपल्स को देखकर भड़के लोग: पुलिस की चेतावनी को दरकिनार कर होटल संचालक नाबालिग कपल्स को किराये पर कमरे देने का काम करता रहा. सोमवार को फिर आधा दर्जन कपल्स को होटल से बाहर निकलते हुए मोहल्ले के लोगों ने देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने जब होटल संचालक से बात करनी चाही तो संचालक उल्टे मोहल्लेवालों के ही धमकाने लगा और पुलिस बुलाने की धमकी दी. मोहल्ले के अंबुज ने बताया कि होटल में चल रहे अनैतिक कार्य से मोहल्ले के लोग परेशान हैं. उसने आरोप लगाया कि पुलिस इस इलाके में कभी भी पेट्रोलिंग नहीं करती है.

होटल के खिलाफ करेंगे आंदोलन: मोहल्ले के ही राजा ने बताया कि आज जब हम लोग होटल में चल रहे गलत कार्य का विरोध कर रहे थे तो पुलिस उल्टे मोहल्ले के कुछ लोगों को ही पुलिस को वाहन में बिठा कर ले जाने लगी. जिसका विरोध किया गया, लेकिन होटल संचालक पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मोहल्ले में स्थित होटल में गलत कार्य को अंजाम दिया जाता रहा तो मोहल्ले के लोग आंदोलन किया जाएगा.

थाने में लिखित शिकायत: नील कोठी वार्ड नंबर 30 के करीब 50 से ज्यादा मोहल्ले वालों ने होटल की आड़ में वेश्यावृत्ति कराने का आरोप लगाते हुए डेहरी नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. वहीं होटल संचालक की तरफ से भी नगर थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

"मोहल्ले के लोगों व होटल संचालक दोनों तरफ से लिखित शिकायत मिली है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी." -आदिल बिलाल, प्रशिक्षु डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.