ETV Bharat / state

'लालू-नीतीश ने मिलकर बिहार को बर्बाद किया, नहीं चलेगी ये सरकार'

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 9:40 AM IST

बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह (BJP Leader Rajendra Singh) ने रोहतास में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पिछले तीस सालों में नीतीश और लालू ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. नीतीश कुमार का असली चेहरा तो अब सामने आया है.

लालू-नीतीश
लालू-नीतीश

रोहतासः बिहार के रोहतास में बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह (BJP Leader Rajendra Singh On Lalu Yadav) ने नीतीश और लालू पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि पिछले तीस से बत्तीस सालों में नीतीश और लालू ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. नीतीश कुमार का असली चेहरा (CM Nitish Kumar) तो अब सामने आया है. इस सरकार में जो भी विकास की बात करेगा उसे सता से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.


इसे भी पढ़ेंः लगातार 12वीं बार RJD के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए लालू प्रसाद, जातीय जनगणना का भी प्रस्ताव पास

'नीतीश का असली चेहरा अब सामने आया है' : राजद नेता जगदानंद सिंह के इस्तीफे की अटकलों पर जवाब देते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा कि जगदानंद सिंह मॉरल वाले व्यक्ति हैं, इसलिए विकास विरोधी और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाली सरकार उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रही है. इनके पुत्र और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने जो भी कहा है वह पूरी तरह सत्य है. नीतीश कुमार का असली चेहरा अब सामने आया है,. इस सरकार में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण मिल रहा है और जो भी न्याय की बात करेगा उसे बाहर जाना पड़ेगा.

"हम कोई ज्योतिषी नहीं हैं लेकिन जिस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं उससे लगता है कि यह सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है. इस सरकार में जो भी भ्रष्टाचार से मुक्ति की बात करेगा, विकास की बात करेगा परिवारवाद से अलग हो कर बात करेगा, उसको सत्ता से बाहर जाना ही है. पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है. दोबारा जंगलराज स्थापित हो गया है. नीतीश कुमार और लालू ने बिहार को बर्बाद कर रख दिया है. बिहार की मुख्य बर्बादी का कारण अराजकता है"- राजेंद्र सिंह, बीजेपी नेता

जागरण कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी नेताः दरअसल बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह सासाराम प्रखंड के बसुहरा गांव में आयोजित एक जागरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने आए थे. जहां उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ेंः 'केस में कोई दम नहीं है', लालू पर चार्जशीट को लेकर बोले नीतीश कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.