ETV Bharat / state

शर्मनाक... पंचायत चुनाव की रंजिश में घर से उठाकर 5 साल की मासूम से रेप!

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 7:52 PM IST

Rohtas Crime News
Rohtas Crime News

बिहार के रोहतास में एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रोप का मामला सामने आया है. इस घटना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक रोहित गिरी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर..

रोहतास:रोहतास (Rohtas Crime News) जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. महज पांच साल की मासूम के साथ हैवानियत की गई है. परिजनों का आरोप है कि पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने से नाराज आरोपी ने पहले तो अंजाम भुगतने की धमकी दी थी फिर मासूम के साथ हैवानियत की.

यह भी पढ़ें- महिला के साथ छेड़खानी का वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस ने 8 घंटे में आरोपियों को पकड़ा

रोहतास जिले के कच्छवां सहायक थाना इलाके में हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि गांव के ही रोहित गिरी नामक 19 वर्षीय युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है.

दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि पंचायत चुनाव की रंजिश के कारण उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है. पीड़ित बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि एक उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के दौरान ही कुछ लोगों ने उसे धमकी दी थी कि चुनाव परिणाम में अगर गड़बड़ी हुई तो इसका अंजाम भुगतना होगा.

यह भी पढ़ें- VIDEO: बच्ची के साथ गंदा काम करते स्कूल में धराए गुरूजी, लोगों ने जमकर की धुनाई

आरोप है कि चुनाव हार जाने के कारण ही बहकाकर एक युवक से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिलवाया गया है. पीड़ित के पिता ने यह भी बताया कि मतगणना को लेकर वे लोग सासाराम गए हुए थे, उसी दौरान जब पराजय का परिणाम सामने आया तो उसकी बच्ची के साथ घर से उठाकर हैवानियत की गई.

यह भी पढ़ें- पहले युवती के साथ की छेड़छाड़, फिर गांव के ही एक घर में पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

हालांकि मामले की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के उपरांत घर भेज दिया गया है. लड़की की स्थिति फिलहाल सामान्य है.

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.