Video: देखिए कैसे दुकान के कैश बॉक्स से चंद सेकेंड में उड़ाये 88 हजार, CCTV में कैद वारदात

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 7:10 PM IST

rohtas

रोहतास में एक शातिर चोर ने सामान खरीदने के बहाने दुकानदार को व्यस्त कर कैश बॉक्स से 88 हजार रुपये निकाल लिये. चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद (Theft CCTV Footage) हो गयी है. पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है.

रोहतास: इन दिनों रोहतास में चोरों का बोलबाला (Crime in Rohtas) है. चोर दिनदहाड़े भी वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के डेहरी इलाके के अम्बेडकर चौक का है. यहां एक दुकान के कैश बॉक्स से शातिर चोर ने 88 हजार नकदी उड़ा (Theft in Rohtas shop) लिये. वहीं, चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ये भी पढ़ें: हाल-ए-बिहार: अस्पताल में जवान बेटे को पीठ पर लादकर घूमती रही मां, नहीं मिला स्ट्रेचर-व्हीलचेयर

पीड़ित दुकानदार सुनील कुमार पत्तल, ग्लास आदि का कारोबार करता है. जब वह दुकान में अपने पिता को बैठाकर घर खाने गया था, तभी एक व्यक्ति पत्तल खरीदने के बहाने आया. उसने पिता से पत्तल व ग्लास-प्लेट खरीदने की बात कही. दुकानदार के पिता पीछे मुड़कर सामान निकालने लगते हैं. तभी मौके का फायदा उठाकर वह शातिर चोर कैश बॉक्स में रखे 88 हजार रुपये नगदी निकालकर बड़े ही आराम से चंपत हो गया.

देखें वीडियो

चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इसमें देखा जा रहा है कि किस तरह पीले रंग का जर्सी पहने बेखौफ शातिर चोर दुकानदार के व्यस्त होते ही कैश बॉक्स में रखे रुपयों को निकालकर अपनी जेब में रख लेता है. सुनील कुमार ने बताया कि उसने थाने में लिखित शिकायत की है. पहले तो पुलिस ने आनाकानी की लेकिन बाद में शिकायत दर्ज की गई. इस मामले में डेहरी थाने के एसएचओ ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तालाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं को मोबाइल पर गंदे मैसेज भेजते थे बदमाश, विरोध करने पर पूरे परिवार को पीटा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.