ETV Bharat / state

पूर्णियाः बाइक और ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर, युवक की मौत

author img

By

Published : Dec 26, 2019, 1:42 PM IST

पूर्णिया
पूर्णिया

बताया जा रहा है कि युवक दोस्त की बारात में शामिल होने के लिए घर से बाइक लेकर निकला था. इसी क्रम में दियारा मोड़ के पास धमदाहा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गई.

पूर्णियाः जिले के धमदाहा थाना के दियारा मोड़ के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मौके पर ही मौत
मृतक की पहचान तुलसिकुड़िया निवासी मिथलेश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मिथलेश दोस्त की बारात में शामिल होने के लिए घर से बाइक लेकर निकला था. इसी क्रम में दियारा मोड़ के पास धमदाहा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: घर से अगवा कर छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

एक माह पूर्व हुई थी शादी
घटना की जानकारी गांव पहुंचते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सिपाही दीपक कुमार ने बताया कि आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत हुई है. शव को पास्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. बता दें कि एक माह पूर्व ही युवक की शादी हुई थी.

Intro:पूर्णिया के धमदाहा थाना के दियारा मोड़ के समीप ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर जो गई । जिससे घटनास्थल पर बाइक सवार की मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।


Body:घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि मृत मिथलेश अपने साथी जुबेर की शादी में बारात जाने के लिए अपने घर से मोटरसाइकिल से निकला था । मृतक मिथलेश धमदाहा थाना के तुलसिकुड़िया का रहने वाला है । मृतक की शादी एक माह पूर्व ही हुई थीं । मिथलेश जैसे ही दियारा मोड़ के समीप पहुँचा । विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार की ट्रैक्टर की चपेट में आ गया । जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही मिथलेश के परिजन के साथ साथ ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुँचे । वही घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई । पुलिस घटनास्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । घटना के बाद मिथलेश के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है ।

BYTE---अनीश कुमार ( मृतक के परिजन )


घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस बताती है कि थाने को जानकारी मिली कि दियारा मोड़ के समीप सड़क हादसा हुआ है । जब वे घटनास्थल पर पहुचे तो युवक को मृत पाया । वही घटनास्थल से ट्रैक्टर को थाने ले जाया गया ।

BYTE---दीपक कुमार ( सिपाही )


Conclusion:अगर गाड़ी चलाने वक्त सावधानी बरती जाए तो इस तरह के हादसे में कमी आएगी ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.