पूर्णिया में लूट के दौरान व्यापारी को मारी गोली, ग्रामीणों ने 3 लुटेरों को पकड़ा

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 12:26 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 3:55 PM IST

व्यापारी को मारी गोली

पूर्णिया में बेखौफ अपराधियों ने लूट के दौरान कपड़ा व्यापारी को मारी गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को पकड़ लिया. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले में अपराधियों ने लूट के दौरान कपड़ा व्यवसायी को गोली मार दी. गोली की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लूटपाट कर रहे 3 बाइक सवार अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ (Villagers Caught 3 Robbers In Purnea) लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पकड़े गये तीनों अपराधियों को मार-मार कर अधमरा कर दिया. घटना जिले के सरसी थाना क्षेत्र के जीएनगंज नहर के पास की है.

इसे भी पढ़ें-Vaishali Crime: लूट की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार, 2 लोडेड पिस्टल बरामद

ग्रामीणों ने घायल कपड़ा व्यवसायी को पूर्णिया सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची सरसी थाने की पुलिस ने तीनों लुटेरों को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद इलाज के पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पकड़े गए तीनों आरोपी लुटेरे अररिया जिले का रहने वाले हैं.

घटना की जानकारी देते हुए कपड़ा व्यापारी नीतीश ने बताया कि रोज की तरह वह साइकिल पर कपड़ों का बंडल लेकर फेरी करने के लिए एक गांव से दूसरे गांव जा रहे थे. बुधवार देर रात वह अपने गांव सरसी थाना क्षेत्र के जीएनगंज से कपड़े बेचकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान नहर पर मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया और लूटने लगे. लूट का विरोध किया तो उसके सिर पर कट्टा सटाकर गोली चला दी.

गोली की आवाज सुन ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े. अपराधी भागने लगे इसी क्रम में ग्रामीणों ने खदेड़कर अपराधियों को पकड़कर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. घटना की जानकारी किसी ग्रामीण ने स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों अपराधियों को भीड़ से निकालकर इलाज के लिए पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें-Rohtas Crime: थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

इसे भी पढ़ें- Double Murder in Danapur: दो दोस्तों को गोलियों से भूनकर बधार में फेंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 3, 2022, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.