ETV Bharat / state

पूर्णिया में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 5:15 PM IST

पूर्णिया में सड़क हादसा
पूर्णिया में सड़क हादसा

Purnea Road Accident: पूर्णिया में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक शख्स घायल है. जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. पहली घटना पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र में हुई. जहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना रूपौली थाना क्षेत्र में की है जहां बाइक पर सवार दो भाई अपनी बहन से मिलकर वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की हुई मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

पूर्णिया सड़क हादसे में दो की मौत: पहली घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि "दीपक घर से बाजार सामान लेने के लिए निकला हुआ था. जलालगढ़ थाना क्षेत्र के सौतारी चौक के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से दीपक बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के दौरान पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में दीपक की मौत हो गई." घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और दीपक का शव देखकर बिलखने लगे. वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया.

बहन से मिलकर जा रहा था घर: वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के रुपौली थाना क्षेत्र के बहुती गोरियारी निवासी पंचू कुमार एवं फुफेरा भाई बबलू बाइक से सवार होकर अपनी बहन के घर तीन टंगा गया हुआ था. वहां से वापस घर लौट के दौरान तीन टंगा मोड़ के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी जिससे पंचू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं भाई बबलू बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसका इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उसकी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें
Purnea Road Accident: ऑटो और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, 9 लोग बुरी तरह घायल

पूर्णिया सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.