ETV Bharat / state

Purnea News: नदी में डूबने दो किशोरियों की मौत, सहेलियों के साथ जा रही थी घास काटने

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 10:18 PM IST

पूर्णिया के डगरूआ गंड वास गांव में नदी की धार पार कर रहीं 2 किशोरियों की डूबने से मौत हो गई. गंडवास गांव के एनएच 31 के बगल से बहने वाली धार में डूबने से घटना घटी है. दोनों बच्चियां अपनी पांच सहेलियों के साथ घास काटने गयी थीं. नदी पार करते समय उनका पैर फिसल गया. पढ़ें, पूरी खबर.

डूबने से दो किशोरियों की मौत
डूबने से दो किशोरियों की मौत

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र के गंड वास गांव में एनएच 31 के बगल से गुजरने वाली नदी में डूबने से दो युवती की मौत हो गयी. मृतका अपने सहेलियों के साथ घास काटने के लिए गयी थी. नदी पार करते समय पानी में डूब गयी. मृतका की पहचान डगरूआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी के गांडवास गांव निवासी शमशाद आलम की 11 वर्षीय बेटी चाहत परवीन व मो. हफीज की 12 वर्षीय बेटी हिना के रूप में हुई है. घटना के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ेंः Purnea News: पैर फिसलने से नहर में डूबी युवती, SDRF और गोताखोर खोजने में जुटी

घास काटने जा रही थी: मिली जानकारी के अनुसार चाहत परवीन एवं हिना अपनी पांच सहेलियों के साथ घर से घास काटने जा रही थी. घास काटने के लिए नदी पार कर दूसरी तरफ जाना होता है. नदी की धार पार करने के क्रम में दो किशोरियों का पैर फिसल गया. जिसके बाद गहरे पानी में चली गयी. 4 घंटे की मशक्कत के बाद एक ग्रामीण ने दोनों किशोरियों को नदी की धार से बाहर निकाला. उसकी मौत हो चुकी थी.

गांव में पसरा मातमः जैसे ही इन किशोरियों का शव उनके घर पहुंचा, परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. इस घटना के बाद समूचे गंडवास गांव में मातम का माहौल देखने को मिला. घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया गया. बता दें कि इन दिनों बाढ़ का पानी चारों तरफ गांव में फैला हुआ है. नदी एवं नहर में पानी काफी बढ़ा हुआ है. इसी वजह से लोगों को पानी का अंदाजा नहीं होता पाता है और गहरे पानी में चले जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.