ETV Bharat / state

Dengue In Bihar: पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में डेंगू के 22 मरीज, 11 स्वस्थ होकर लौटे, विभाग ने कर रखी है ये तैयारियां

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 6:34 PM IST

बिहार में डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. डेंगू एक मच्छर के काटने से होने वाला वायरल बुखार है. डेंगू जानलेवा भी हो सकता है. इससे बचाव के लिए पूर्णिया का स्वास्थ्य विभाग सजग है. पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में डेंगू के 22 मरीज इलाज के लिए आए थे, जिसमें 11 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे. पढ़ें, विस्तार से स्वास्थ्य विभाग की क्या है तैयारी.

पूर्णिया मेडिकल कॉलेज
पूर्णिया मेडिकल कॉलेज

पूर्णिया के अस्पतालों में डेंगू वार्ड.

पूर्णिया: स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिश और अस्पताल प्रशासन की चुस्ती के बावजूद डेंगू के डंक का कहर बढ़ता जा रहा है. पूर्णिया जिले में डेंगू पांव पसार रहा है. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में 22 डेंगू के मरीज इलाज के लिए आए थे. जिसमें से 11 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट गये. अभी आठ मरीज का इलाज चल रहा है. सभी मरीज खतरे से बाहर हैं. राहत की बात है कि, अबतक किसी की भी मौत नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ेंः Dengue In Bihar: पटना से भागलपुर तक डेंगू ने हर जगह पसारे पैर, स्वास्थ्य विशेषज्ञ से जानें कैसे रखें अपना ख्याल..

फॉगिंग और छिड़काव के निर्देशः स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सिविल सर्जन एवं नगर निकाय प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि लगातार छिड़काव करें. फॉगिंग कराने का भी निर्देश है. प्रशासन के अनुसार पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में 22 डेंगू के मरीज इलाज करवाने आए थे. वहीं निजी अस्पतालों में भी कई डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या करीब 100 के पास होगी.

"पूरे जिले में डेंगू के इलाज को लेकर सभी अनुमंडलीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में डेंगू वार्ड बनाया गया है. नगर निगम और पंचायत में फॉगिंग की जा रही है. सभी अस्पतालों में डेंगू की जांच की व्यवस्था की गई है."- अभय कुमार चौधरी, सिविल सर्जन, पूर्णिया

पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में हो रहा इलाजः वहीं, पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने पहुंचे मरीज के परिजन संजीव कुमार ने बताया कि उनके मरीज को जैसे ही डेंगू होने के लक्ष्ण देखने को मिला पहले स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. जांच के बाद पता चला कि डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो गए हैं. फिर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया. फिलहाल मरीज की स्थिति बेहतर है. डॉक्टर ने कहा कि जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.