ETV Bharat / state

पूर्णिया में ATM फेर बदल कर फ्रॉड करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार, 135 एटीएम भी बरामद

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 9:43 PM IST

135 एटीएम के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार
135 एटीएम के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार

पूर्णिया में पांच बदमाश गिरफ्तार (Five miscreants arrested in Purnia) हुआ है. पुलिस की छापेमारी के दौरान सक के आधार पर सभी को पकड़ा गया, जहां पूछताछ के दौरान अपराधियों ने एटीएम फेर बदलकर पैसा निकालने की बात कही, इसके बाद सभी को गिरफ्तार किया गया. बदमाशों के पास से 135 एटीएम भी पुलिस ने बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया पुलिस को समय बड़ी सफलता मिली, जब एटीएम फेरबदल कर फ्रॉड करने वाले पांच कुख्यात अपराधी को 135 विभिन्न बैंकों के एटीएम के साथ गिरफ्तार किया (Police arrested 5 criminals). पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 4 मोबाइल फोन 5 मोटरसाइकिल दो फर्जी प्रेस कार्ड भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर बैंक लूटकांड में तीन और बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल के साथ मिले 6.5 लाख कैश

एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह का खुलासा: घटना की जानकारी देते हुए आरक्षी उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि पकड़े गए 5 अपराधी अंतर जिला गिरोह के हैं, इन अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी विभिन्न जिलों में रहा है. विभिन्न जिलों में आए दिन साइबर फ्रॉड और एटीएम फेर बदल कर ग्राहकों से पैसा ठगने और एटीएम मशीन से निकाल लेने की बात सामने आती रहती थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए आरक्षी उपाधीक्षक ने पुलिस की एक टीम गठित की थी.

बस स्टैंड के पास से 5 अपराधी गिरफ्तार: आरक्षी उपाधीक्षक ने बताया कि पूर्णिया बस स्टैंड एटीएम के पास पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे, जिससे पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा. पूछताछ के दौरान उन लोगों ने एटीएम फेरबदल और फ्रॉड करने की बात स्वीकार किया. पकड़े गए सभी अपराधी पूर्णिया, अररिया, सहरसा और खगड़िया के रहने वाले हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

"विभिन्न जिलों में एटीएम फ्रॉड और साइबर क्राइम से संबंधित मामले प्रकाश में आते रहे हैं. इसको लेकर पुलिस अधिक्षक महोदय के द्वारा टीम बनाया गया था, जिसमें मुझे इस टीम का नेतृत्वकर्ता बनाया गया था. इस टीम में थानाध्यक्ष के हाट के द्वारा छापेमारी की जा रही थी. छापेमारी के दौरान पुरानी बस स्टैंड के पास, जहां कुछ आदमी भागने लगा, इसी क्रम में पुलिस ने पांच आदमी को पकड़ा और उसका सत्यापन किया, इस दौरान पांचों के पास से 135 विभिन्न बैंकों का एटीएम कार्ड बरामद किया गया, इसके अलावा तीन मोबाइल, तीन प्रेस कार्ड और बाइक बरामद किया गया. इन लोगों के विरुद्ध कई थानों में कांड दर्ज है. दो पूर्णिया, दो अररिया जिला और एक सहरसा के रहने वाले हैं."- सुरेंद्र कुमार सरोज, आरक्षी उपाधीक्षक

ये भी पढ़ें- बेतिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.