ETV Bharat / state

पूर्णिया: युवक ने नशे में खुद को बताया पुलिसवाला, सड़क पर किया हंगामा

author img

By

Published : Sep 3, 2019, 9:16 PM IST

पूर्णिया में युवक ने शराब की नशे में खुद को बताया पुलिसवाला

युवक विनीत कुमार झा महेशखूंट मथुरा का रहने वाला है. बताया जाता है कि पहले तो यह युवक खुद को वन विभाग का गार्ड बताने लगा. लेकिन बाद में मामले को बढ़ते देख खुद को पुलिसवाला कहने लगा. इस युवक के खिलाफ पुलिस ने शराबबंदी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पूर्णिया: जिले में बहुत तेजी से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक व्यक्ति शराब पीकर नशे की हालत में खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए लोगों पर धौंस जमा रहा है. वहीं पुलिस ने इसके बाद वीडियो में दिख रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी पर शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

शराब पीकर युवक ने किया सड़क पर हंगामा
दरअसल, वायरल वीडियो जिले के खजांची हाट थाना क्षेत्र के सुदीन चौक का है. जहां एक आदमी नशे की हालत में खुद को पुलिसवाला बताते हुए लोगों को वर्दी का खौफ दिखाकर अपशब्द बातें कह रहा है. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आदमी को गिरफ्तार कर लिया.

युवक ने शराब की नशे में खुद को बताया पुलिसवाला

पुलिस ने किया शराबबंदी का केस हुआ दर्ज

पुलिस ने जब पूछताछ किया का तो पता चला कि युवक विनीत कुमार झा महेशखूंट मथुरा का रहने वाला है. बताया जाता है कि पहले तो यह युवक खुद को वन विभाग का गार्ड बताने लगा. लेकिन बाद में मामले को बढ़ते देख खुद को पुलिसवाला कहने लगा. इस युवक के खिलाफ पुलिस ने शराबबंदी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले के बाद लोगों का कहना है कि जब पुलिस वाले ही शराबबंदी को नहीं मानते तो आम लोग क्या मानेंगे.

Intro:आकाश कुमार(पूर्णिया)
exclusive

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागु है। मगर दरअसल सूबे के सीएम नीतीश कुमार की शराबबंदी कानून का सही मायनों में क्या हश्र है। इसका जीता-जागता उदाहरण पूर्णिया में तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो है। जिसमें नशे में धुत एक शख्स खुद को पुलिस का जवान बताकर लोगों पर धोंस जमाने लगा। जिसके बाद कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो रविवार देर रात की बताई जा रही है। फिलहाल अल्कोहलिक पुष्टि के बाद शराबी शख्स को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।


(note- वायरल वीडियो bihar desk pr मेल की गई है। देख ली जाए. )


Body:वहीं सीएम नीतीश कुमार की पूर्णतः शराबबंदी की पोल खोलता यह पूरा घटनाक्रम खजांची हाट थाना की है। वायरल वीडियो में खजांची हाट थाने की पुलिस जीप को आक्रोशित भीड़ को समझाते व खुद को पुलिस बताते शराबी शख्स को ले जाते देखा जा सकता है।


वहीं वायरल वीडियो में दिख रहा यह पूरा घटनाक्रम खजांची हाट थाना अंतर्गत सुदीन चौक की है। जहां खुद को पुलिस का जवान बता रहे खाकी रंग की नाइक टी शर्ट पहने एक लंबे -चौड़े शख्स को शराब के नशे में धुत होकर लोगों से अपशब्द करते देखा जा सकता है। हालांकि ईटीवी भारत इस शख्स के पुलिस होने या न होने की पुष्टि नहीं करता। बताया जाता है कि वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत शख्स मामूली सी बात पर लोगों को खुद के खजांची हाट थाने का पुलिकर्मी होने का खौफ दिखाकर अपशब्द कहना शुरू कर देता है। जिसके बाद कुछ लोग खुद को पुलिसकर्मी बता रहे शराबी शख्स का वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं। वहीं वायरल वीडियो में खजांची हाट थाने की पुलिस को मामले को तूल पकड़ता देख शराबी को पुलिस जीप में बैठाकर ले जाते देखा जा सकता है।



वायरल वीडियो में शराबी शख्स को पुलिस का लोगों लिए बाइक के साथ देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में पुलिस किसी तरह मामले को शांत करने में पसीना बहाती दिख रही है। लोग खुलेआम तस्वीरों में दिख रहे पुलिस वालों के मुंह पर दो तरह का व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं। लोगों को यह साफ कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिस जहां नशे में धुत आम लोग से 50 हजार जुर्माना लिए जाने के साथ ही सलाखों के पीछे भेज देती है। वहीं पुलिसकर्मी के साथ अलग तरह का व्यवहार करती है।


वहीं हिरासत में लिया गया युवक विनीत कुमार झा महेशखूंट मथुरा का रहने वाला है । बताया जाता है कि पहले तो यह युवक खुद को वन विभाग का गार्ड बताने लगा। मामले को तूल पकड़ा देख खुद को खजांची हाट थाने का पुलिस बताकर लोगों को अपशब्द कहने लगा। हालांकि ईटीवी भारत ने जब उस संबंध में खजांची हाट थाने के पुलिकर्मी से संपर्क किया तो वे इसपर कुछ भी कहने से बचते दिखे। हिरासत में लिए गए शख्स की अल्कोहलिक जांच की पुष्टि हो चुकी है। जिस पर शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल वायरल वीडियो में दिख रहे इस शख्स को शराब पीना महंगा पड़ा। शराबी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है ।








Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.