पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में कफ सिरप की तस्करी (Smuggling of cough syrup in Purnea) का मामला सामने आया है. पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में दो लग्जरी कार से भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप लेकर तस्कर पूर्णिया पहुंचने वाले हैं. सूचना मिलते ही पूर्णिया एसपी आमिर जावेद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.
यह भी पढ़ेंः Bhagalpur News: प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ मेडिकल संचालक गिरफ्तार, SDO और ड्रग्स विभाग की टीम ने पकड़ा
पुलिस टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए कस्बा एवं सहायक थाना क्षेत्र में दो लग्जरी कार में भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई वाहन जांच के दौरान की गई. कसवा पुलिस ने एक लग्जरी कार से 12 कार्टन में करीब 1920 बोतल कोडीन युक्त सिरप जब्त किया है. अररिया निवासी मोहम्मद शमशेर और मोहम्मद असलम को गिरफ्तार किया है. दूसरी ओर सहायक खजांची थाना की पुलिस ने भी गुप्त सूचना पर एक होंडा सिटी कार से 11 कार्टन प्रतिबंधित कप सिरप जब्त किया है. इस मामले में तस्कर फरार हो गया है.
"पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर कफ सिरप का खेप लेकर पूर्णिया आ रहे हैं. इसी दौरान क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच में दो कार से 23 कार्टन कफ सिरप बरामद किया गया है. इस मामले में दो तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एक कार सवार तस्कर फरार हो गया है, जिस पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -पुष्कर कुमार, सदर एसडीपीओ, पूर्णिया