नशेड़ियों को सिगरेट की कश लेने से मना करना बैंक कर्मी को पड़ा महंगा, चाकू गोदकर ली जान

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 4:03 AM IST

Updated : Sep 14, 2021, 4:11 AM IST

raw

पूर्णिया जिले के खजांची थाना इलाके में बिना बुलाये एक घर में नशेड़ी घुसे गये. समझाने पर बदमाशों ने चाकू घोंपकर एक बैंक कर्मी की जान ले ली.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में (Crime In Purnea) अपराधी इन दिनों बैखौफ हो गये हैं. पुलिस बदमाशों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. ताजा मामला शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र का है. जहां सोमवार देर रात नशेड़ियों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या (Murder With Knife) कर दी. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ व सहायक खजांची थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. हमलावरों की धर पकड़ में छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें : मामूली विवाद में 4 युवकों को मारा चाकू, एक की मौत के बाद NH-2 पर शव रखकर की आगजनी

घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के बाड़ीहाट जामा मस्जिद इलाके की है. मृतक का नाम सन्नी सिन्हा है. जो उज्जीवन बैंक का कर्मचारी बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक हमले के फौरन बाद सन्नी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

देखें वीडियो

मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके घर छठी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान इलाके में रहने वाले दो नशेड़ी उनके कार्यक्रम में बिन बुलाए मेहमान बनकर माहौल बिगाड़ने लगे. छत पर सिगरेट की कश लेते इन नशेड़ियों पर सन्नी व उनके परिवार वालों की नजर पड़ी. नशेड़ियों को घर से बाहर भगाया गया. परिजनों ने बताया कि गुस्साये नशेड़ी वहां हंगामा करने लगे.

वहीं कुछ ही देर बाद नशेड़ी करीब दो दर्जन कथित अपराधियों के साथ मारपीट करने पहुंच गये. जब तक सन्नी कुछ समझ पाता नशेड़ी ने चाकू निकालकर सन्नी के सीने में घोंप दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. इसके फौरन बाद खून से लथपथ सन्नी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि मृतक की नाजुक स्थिति को देखते हुए सन्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना में शामिल हमलावरों की पहचान जामा मस्जिद निवासी लाडला और मो. लाल के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों ही हमलावरों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पहले भी कई मामलों में वे पुलिस के गिरफ्त में आ चुके हैं. हर बार ही वे किसी तरह जेल से बाहर निकल जाते हैं. परिजनों ने बताया कि समूचे इलाके में नशेड़ियों का आतंक है. हर वक्त नशेड़ी मारपीट पर उतारू रहते हैं.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: अपराधियों ने नप के मुख्य पार्षद को मारी गोली, आक्रोशितों ने की आगजनी

Last Updated :Sep 14, 2021, 4:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.