मामूली विवाद में 4 युवकों को मारा चाकू, एक की मौत के बाद NH-2 पर शव रखकर की आगजनी

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 8:32 PM IST

rohtas uproar news

बिहार के रोहतास (Rohtas Crime News) में दो गुटों के बीच मामूली विवाद में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. इसमें 4 युवक घायल हो गए जिनमें से एक की मौत हो गई है. युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास:रोहतास (Rohtas Crime News) में दिनदहाड़े बाइक सवार 6 से 7 की संख्या में अज्ञात हमलावरों ने चाकू मार कर चार युवकों को घायल कर दिया जिसमें से एक युवक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही हो गई. वहीं तीन का इलाज तार बंगला स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सखरा के समीप एनएच 2 को जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर हंगामा (Uproar) किया. घटना डेहरी इलाके के एनीकट की है.

यह भी पढ़ें- छपरा: छात्र के सिर में मारी गोली, मौत पर आक्रोशितों ने की आगजनी

घटना के बारे में बताया जाता है कि सखरा निवासी अवध बिहारी ओझा के पुत्र रितेश कुमार अपने दोस्तों के संग डेहरी स्थित एनीकट में लखपतिया पार्क में घूमने गया था. तभी वहां कुछ युवकों से विवाद उत्पन्न हो गया. इसी विवाद में छह से सात की संख्या में बाइक सवार युवकों ने चारों दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया.

देखें वीडियो

आनन फानन चारों युवकों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे ही रितेश नामक युवक ने दम तोड़ दिया वहीं बारह पत्थर निवासी घायल तीन युवकों का इलाज तार बंगला स्थित निजी क्लिनिक में चल रहा है.

अचानक से खबर मिली की युवकों को चाकू मार दिया गया है. हमारे लोग मौके पर पहुंचे. एनीकोट के पास ही घटना हुई है. हमारी मांग है कि अपराधियों को पकड़ा जाए और जल्द से जल्द उन्हें सजा दी जाए.- राजेश कुमार, स्थानीय

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रोबेशनर डीएसपी अजीत कुमार चौहान व मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार पहुंचे और लोगों को समझाया बुझाया. हालांकि इस दौरान लोग मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर भी काफी देर तक अड़े रहे.

दो गुटों के बीच हुए विवाद को लेकर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है. दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.- अजीत कुमार चौहान, प्रोबेशनर डीएसपी

घटना से आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर शव रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 2 को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे. लोगों का आरोप है कि जिस तरह से दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया वह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनीकट मनचलों का अड्डा बन गया है. साथ ही हुक्के के कारोबार के कारण नशे की गिरफ्त में युवकों के द्वारा आए दिन मारपीट की जाती है. पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

यह भी पढ़ें- हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशितों ने आगजनी कर किया सड़क जाम

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: अपराधियों ने नप के मुख्य पार्षद को मारी गोली, आक्रोशितों ने की आगजनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.