पूर्णिया: सालों से बदहाल पड़ी सड़क का जीर्णोद्धार कार्य शुरू, हादसों पर लग सकेगी लगाम

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 2:25 PM IST

sfv

आरएन साह चौक से नगर निगम चौक तक बदहाल स्थिति में पड़ी सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है. इस सड़क पर कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है. हालांकि अब इस सड़क के बनने से लोगों में खुशी देखी जा रही है.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में वर्षों से बदहाल सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ (Bad Road Work Construction Started) करा दिया गया है. कुछ समय पहले तक इस सड़क की स्थिति बद से बदतर थी. इसी सड़क से होकर व्यवहार न्यायालय, जिला प्रशासन,कॉलेज समेत स्कूली बच्चों का आना जाना लगा रहता है. इसके बावजूद इस सड़क का निर्माण अब तक नहीं कराया गया.

इसे भी पढ़ें: कैमूर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा में पहली बार बनेगी 13 सड़कें, PMGSY के तहत होगा निर्माण

स्थानीय रविन्द्र साह ने बताया कि आरएन साह चौक से नगर निगम चौक तक सड़क का स्थिति वर्षों से खराब थी. यह रोड मुख्यालय का मुख्य मार्ग होने के बाद भी बदहाल था. इस सड़क पर कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. हालांकि अब पूर्णिया जिलाधिकारी राहुल कुमार के पहल पर इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में खुशी देखने को मिल रही है.

देखें रिपोर्ट.



ये भी पढ़ें: छपरा-डोरीगंज सेक्शन के नवनिर्मित संपर्क पथ की मिट्टी धंसी, हो सकता था बड़ा हादसा

रविन्द्र साह ने बताया कि इस सड़क से जिला प्रशासन के आला अधिकारी समेत स्कूली बच्चों का रोजाना आना-जाना होता है. इसी सड़क पर कई बार स्कूली बच्चे आने-जाने के दौरान गिरे भी है. स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी राहुल कुमार का रोड बनवाने के निर्देश का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया है. निश्चित रूप से अब जो सड़क बन रही है, उससे पूर्णिया की तस्वीर बदलेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.