मंदिरी नाले पर सड़क निर्माण कार्य का उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 7:31 PM IST

मंदिरी नाले पर सड़क निर्माण कार्य के उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री
मंदिरी नाले पर सड़क निर्माण कार्य के उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री ()

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के कई जिलों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें से मंदिरी नाले के निर्माण कार्य का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने नारियल फोड़कर किया. इस मौके पर उन्होंने पूरा कार्य का जायजा भी लिया.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग से जुड़े प्रदेश के कई जिलों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसी परियोजनाओं में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के 43.98 करोड़ के 4 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने 367.73 करोड़ की लागत वाले कुल 6 योजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने संवाद स्थल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया. वहीं मंदिरी नाले पर 1.29 किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण के लिए काठ पुल के पास शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें- बिहार को बड़ी सौगात : CM नीतीश ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, गरीबों को सौंपी घर की चाबी

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री और स्थानीय नितिन नवीन, दीघा विधायक संजीव चौरसिया और पटना की मेयर सीता साहू समेत कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे. मंदिरी नाले के काठ पुल के पास उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने नाले के ऊपर नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर मंत्री नितिन नवीन ने सभी को लड्डू खिलाया. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री और मंत्री ने पूरे नाले के एरिया का भ्रमण किया और किस प्रकार निर्माण कार्य चलेगा और सड़क बनने के बाद कितना खूबसूरत होगा, इसका जायजा लिया.

मंदिरी नाले पर सड़क निर्माण कार्य के उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री

'स्थानीय लोगों की काफी पहले से मांग रही है कि नाले के ऊपर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाए. ताकि लोगों को नाले की दुर्गंध से परेशानी ना हो. बरसात के समय कीचर के जमाव से जो समस्याएं उत्पन्न होती थी, उसका निदान हो. निर्माण कार्य शुरू होने के बाद लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. सड़क के निर्माण होने से बेली रोड से अशोक राजपथ की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. शहर में और भी कुछ चौड़े नाले हैं और आने वाले दिनों में जैसे ही फंड आता है, सभी को ढंक कर उस पर सड़क निर्माण कार्य को मंजूरी दी जाएगी, ताकि स्थानीय लोगों को सहूलियत मिल सके. अधिकारियों को यह निर्देशित किया है कि तय सीमा में सभी काम पूरा हो जाए.' -तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री

'मेरे पिताजी नवीन सिन्हा के समय से ही स्थानीय लोगों की इस पर सड़क बनाने की मांग रही है. ऐसे में जब यह सड़क बन रही है तो मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है. इस पर 6 लेन की सड़क बनेगी. जिसमें दो लेन यानी कि दोनों साइड से एक-एक लेन पैदल चलने वालों के लिए रहेंगे, जबकि चार लेन गाड़ियों के चलने के लिए रहेंगे. इसके निर्माण की भी अवधि काफी कम है और मुझे उम्मीद है कि 21 महीने में जब यह पूरा हो जाएगा तो यह देखने में भी काफी दर्शनीय होगा. सड़क निर्माण के साथ ही दोनों किनारे विभिन्न पौधे भी लगाए जाएंगे और सड़क पर रंग-बिरंगी लाइट की व्यवस्था की जाएगी.' -नितिन नवीन, स्थानीय विधायक सह पथ निर्माण मंत्री

ये भी पढ़ें: 40 सालों से महादलित परिवारों के बीच सरकारी योजनाओं ने नहीं रखा अपना कदम, अंधेरे में बासगीत पर्चा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.