ETV Bharat / state

40 सालों से महादलित परिवारों के बीच सरकारी योजनाओं ने नहीं रखा अपना कदम, अंधेरे में बासगीत पर्चा

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 7:29 AM IST

महादलित परिवारों को नहीं मिल सका सरकारी योजनाओं का लाभ
महादलित परिवारों को नहीं मिल सका सरकारी योजनाओं का लाभ

महादलितों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. इंटीरियर गांव के लोग तकरीबन 40 वर्षों से डेढ़ सौ परिवार बसे हैं, लेकिन आज तक उन्हें बासगित पर्चा नहीं मिल पाया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पटना: पटना मसौढ़ी के महादलित किसी प्रकार जिंदगी बिताने को मजबूर हैं. मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना भूमिहीन महादलित को 3 डिसमिल जमीन देकर उन्हें बसाने की योजना खटाई में पड़ती दिख रही है. तकरीबन 40 वर्षों से बसे हुए महादलित परिवार बस यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें आखिर कब तक बासगीत पर्चा (Mahadalits In Masaurhi) मिलेगा और खुद का अपना आशियाना होगा. इन महादलित परिवारों को न ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है और न ही राशन कार्ड समेत कई बुनियादी सुविधाओं का लाभ.

इसे भी पढ़ें: छठ को लेकर बांस की वस्तुओं के बढ़े दाम, महंगे रेट पर खरीदने पड़ेंगे सूप.. ढाका और टोकरी

मसौढ़ी प्रखंड के मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर इंटीरियर गांव में 40 साल बीत जाने के बावजूद भी अब तक कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है. महादलित परिवार प्रखंड कार्यालयों का चक्कर काट-काट कर परेशान हैं. इस बीच कई पदाधिकारी का तबादला भी हो चुका है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि जब कभी भी नए पदाधिकारी आते हैं, तो पुराने चले जाते हैं. जिससे फाइल दबकर रह जाती है.

महादलित परिवारों को नहीं मिल सका सरकारी योजनाओं का लाभ.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव 2021: विकास से कोसों दूर है सांडा महादलित बस्ती

महादलित परिवारों ने बताया कि वे लोग पिछले 40 साल से हजारों की संख्या में यहां बसे हुए हैं. वहीं कई परिवार दबंगों के डर से यहां से भाग गए हैं. ऐसे में महज 150 की संख्या में महादलित परिवार सिकंदरपुर महादलित टोले में बसे हुए हैं, जो इस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब उन्हें बासगीत पर्चा मिलेगा और खुद का आशियाना होगा.

महादलित परिवार के लोगों ने बताया कि इस मामले को लेकर पदाधिकारियों से बात करने पर सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में कैमरे पर बोलने के लिए प्राधिकृत नहीं है. सिकंदरपुर मुशहरी का मामले की जांच करवाकर कर्मचारियों से रिपोर्ट लेकर सभी बासगीत पर्चा दिया जाएगा.

'सरकार की महत्वपूर्ण योजना है कि महादलितों को बसाने के लिए उन्हें बासगीत पर्चा दिया जाना है. हम सिकंदरपुर महादलित टोले में बसे हुए वैसे सभी महादलितों को चिन्हित कर जांच कर कार्रवाई करने के लिए अंचलाधिकारी को आदेश निर्गत कर रहे हैं. जल्द ही सभी को चिन्हित कर पर्चा का वितरण किया जाएगा.' -संजय कुमार, डीसीएलआर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.