रिंटू सिंह हत्याकांड में मंत्री लेसी सिंह के भतीजे पर 50 हजार का इनाम

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 7:00 PM IST

रिंटू सिंह की हत्याकांड में मंत्री लेसी सिंह के भतीजे पर 50 हजार का इनाम

पूर्णिया का रिंटू सिंह हत्याकांड (Rintu Singh Murder Case In Purnea) फिर चर्चा में है. पुलिस ने मंत्री लेसी सिंह के भतीजे के सिर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है. आरोपी आशीष कुमार सिंह 11 नवंबर से ही फरार है. 11 नवंबर को ही उसपर एफआईआर दर्ज की गई थी.

पूर्णिया: पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की हत्या के मामले में बिहार की कैबिनेट मंत्री लेसी सिंह के भतीजे पर 50 हजार का इनाम घोषित (50 thousand reward on nephew of minister Leshi Singh ) किया है. बिहार की मंत्री लेसी सिंह के भतीजे की पहचान आशीष कुमार सिंह उर्फ अथिया के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में रिंटू सिंह के खासम खास नीरज झा की गोली मारकर हत्या

आशीष कुमार सिंह 11 नवंबर, 2021 को सरसी पुलिस स्टेशन में हत्या की संबंधित आईपीसी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से फरार है. रिंटू सिंह की 11 नवंबर को सरसी थाने के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूर्णिया की पूर्व जिला पार्षद रिंटू की पत्नी अनुलिका सिंह ने आशीष कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

"आशीष कुमार सिंह उर्फ अथिया जिले का कुख्यात अपराधी है. वह रिंटू सिंह की हत्या के आरोप का सामना कर रहा है. तब से वह फरार है, हमने उसके सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है. हमने एसटीएफ को बिहार, उत्तर प्रदेश या अन्य राज्यों के अन्य जिलों में भी आरोपी की तलाश करने के लिए कहा है. इसके अलावा, हमने एसडीपीओ बनमखी और एसएचओ सरसी को उसके स्थान का पता लगाने के लिए तकनीकी निगरानी करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं." - दया शंकर, एसपी, पूर्णिया

ये भी पढ़ें- राजद कार्यालय पहुंची रिंटू सिंह की पत्नी और बहन, हत्या मामले में की सीबीआई जांच की मांग

गुरुवार को पूर्णिया में अज्ञात हमलावरों ने रिंटू सिंह के करीबी नीरज झा की गोली मारकर हत्या कर दी. नीरज झा की हत्या जिले के खजांची हाट थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर की गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फेस मास्क और हेलमेट पहने बाइक सवार दो हमलावरों ने झा पर गोलियां चला दीं. वह बाइक पर यात्रा कर रहा था. झा सड़क पर गिर गया और एक गोली उसे पीछे से लगी. पुलिस को दी शिकायत में झा के परिजनों ने आरोप लगाया कि रिंटू सिंह की हत्या में शामिल आरोपियों ने झा की हत्या में अहम भूमिका निभाई.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.